img-fluid

इंडिगो के स्टाफ पर आरोप, इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर यात्री से की बदसलूकी, छीना बैग

June 12, 2022

नई दिल्ली। एयरलाइन कंपनियों(airline companies) के कर्मचारियों द्वारा यात्रियों को परेशान करने के मामले लगातार सामने आते रहते हैं। ताजा मामला इंडिगो एयरलाइन (indigo airline) से जुड़ा हुआ है। एक यात्री ने इंडिगो पर आरोप लगाया है कि एयरलाइन के कर्मचारियों ने उनके साथ इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर बदसलूकी की गई। पीड़ित यात्री ( aggrieved passenger) ने बताया कि उनके साथ क्या-क्या हुआ?

क्या था पूरा घटनाक्रम?
इंदौर के रहने वाले 56 वर्षीय राजकुमार जैन ने बताया कि 11 जून को वह एक ही PNR नंबर से QWUJXW से बुक की गई टिकट पर चंडीगढ़ से इंदौर (Chandigarh to Indore) की यात्रा कर रहे थे। यात्रा के दौरान उनके पास लैपटॉप बैग और एक केबिन बैग (छोटा ब्रीफकेस साइज का ट्रॉली बैग) था। इसे वह चंडीगढ़ से अपने साथ लेकर हवाई जहाज में सवार हुए थे। दिल्ली में वह इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरे और इंदौर वाली फ्लाइट के लिए बोर्डिंग गेट नंबर 30 पर पहुंच गए। फ्लाइट के लिए जब वह बस में चढ़ने जा रहे थे, उस वक्त ग्राउंड स्टाफ ने उनके साथ बदसलूकी की।



पीड़ित यात्री ने लगाया यह आरोप
राजकुमार जैन ने बताया कि ग्राउंड स्टाफ ने उन्हें लैपटॉप बैग के अलावा दूसरा बैग साथ ले जाने से रोक दिया। पहले उन्हें फ्लाइट में एक बैग की पॉलिसी का हवाला दिया गया। जब उन्होंने बताया कि लैपटॉप बैग के अलावा दूसरा बैग का वजन सात किलो से कम है तो दोनों बैग साथ ले जा सकते हैं। इसके बाद इंडिगो के ग्राउंड स्टाफ ने कहा कि प्लेन पहले से ही फुल हो चुका है। ऐसे में उन्हें बैग छोड़ना ही होगा। राजकुमार जैन का आरोप है कि उनसे बैग जबरन छीन लिया गया।

मुसाफिर बोले- जानबूझकर किया गया टारगेट
राजकुमार जैन ने बताया कि जब वह बस में पहुंचे तो अन्य मुसाफिर दो-तीन बैग के साथ नजर आए। वहीं, फ्लाइट के अंदर भी काफी जगह खाली थी, जिसकी उन्होंने तस्वीरें भी खींचीं। राजकुमार जैन ने आरोप लगाया कि इंडिगो के कर्मचारियों का व्यवहार बेहद खराब था। ऐसा लगा कि उन्हें जानबूझकर टारगेट किया गया।

पहले भी सामने आए हैं ऐसे मामले
गौरतलब है कि इस तरह की यह कोई पहली घटना नहीं है। अभी हाल ही में इंडिगो एयरलाइंस ने सात मई को रांची एयरपोर्ट पर दिव्यांग बच्चे को फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया था। बाद में इस मामले का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद डीजीसीए ने कार्रवाई की थी।

Share:

जम्मू-कश्मीर पुलिस की हत्या के लिए जिम्मेदार आतंकवादी मुठभेड़ में ढेर

Sun Jun 12 , 2022
श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान (J&K Cop) रेयाज अहमद (Reyaz Ahmed) की हत्या के लिए जिम्मेदार (Responsible for Killing) लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के तीन आतंकवादियों (Three Terrorists) को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले (South Kashmir’s Pulwama District) के द्रबगाम इलाके में (In Drabgam Area) हुई मुठभेड़ में मार गिराया गया (Neutralised in Encounter) । अधिकारियों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved