img-fluid

रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ एफआईआर को खारिज कर दिया इलाहाबाद हाईकोर्ट ने

September 16, 2022


प्रयागराज । इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) ने भाजपा सांसद (BJP MP) रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ (Against Rita Bahuguna Joshi) एफआईआर को खारिज कर दिया (Quashes FIR) और इसे दुर्भावनापूर्ण करार दिया (Termed it Malicious) । एफआईआर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (Prevention of Corruption Act) और भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराओं के तहत दर्ज (Registered under the Sections) की गई थी ।


जोशी द्वारा दायर एक रिट याचिका की अनुमति देते हुए, न्यायमूर्ति सुनीत कुमार और न्यायमूर्ति सैयद वाइज मियां की खंडपीठ ने कहा, वाद-विवाद एफआईआर से यह स्पष्ट है कि यह राजनीतिक हिसाब चुकता करने के लिए उठाया गया कदम है। रिट याचिका में लगाए गए आरोपों पर कोई सामग्री रिकॉर्ड में नहीं रखी गई है। बताए गए कारणों को ध्यान में रखते हुए, अदालत ने 16 जनवरी, 2008 की प्राथमिकी को धारा 120बी (साजिश) 420 (धोखाधड़ी) और थाना सिविल लाइंस, इलाहाबाद जिले में दर्ज भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 के प्रावधानों के तहत रद्द कर दिया।

उपरोक्त निर्देशों को पारित करते हुए, अदालत ने आगे कहा, एफआईआर प्रतिशोध से भरा एक दुर्भावनापूर्ण कार्य है। शिकायतकर्ता को वास्तविकता से कोई मतलब नहीं है। वह इस मुद्दे को उठाने के लिए दशकों तक सोया रहा। उनकी तथाकथित समिति ने इस तथ्य पर गौर करने का भी प्रयास नहीं किया कि कथित अपराधों की जांच सीबीआई पहले ही कर चुकी है, जिन्हें याचिकाकर्ता के खिलाफ कुछ भी नहीं मिला था।

भाजपा सांसद के वकील एस.डी. कौटिल्य ने कहा कि शिव बाबू गुप्ता नाम के एक व्यक्ति ने जोशी और चार अन्य के खिलाफ 16 जनवरी, 2008 को एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि इलाहाबाद के मेयर (1995 से 2000 तक) के अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने चार अन्य लोगों के साथ मिलीभगत की और अपने निहित स्वार्थ के लिए जॉर्ज टाउन में स्थित नगर टाउन की संपत्ति का निपटान किया।

Share:

AAP विधायक अमानतुल्लाह के घर समेत 5 ठिकानों पर रेड, कैश और हथियार मिला

Fri Sep 16 , 2022
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान से पूछताछ के बीच एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) राजधानी में छापेमारी कर रही है। अमानतुल्लाह खान के घर समेत 5 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। सूत्रों के मुताबिक, छापे के दौरान एक ठिकाने से लाखों रुपए कैश और गैर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved