• img-fluid

    41 साल पुराने आदेश का पालन न करने पर अधिकारी के निलंबन का आदेश दिया इलाहाबाद हाईकोर्ट ने

  • December 04, 2022


    प्रयागराज । इलाहाबाद उच्च न्यायालय (Allahabad High Court) ने उत्तर प्रदेश के चकबन्दी आयुक्त (CO) को निर्देश दिया है (Have Instructed) कि वह 41 साल पुराने आदेश (41year Old Order) का पालन न करने पर (For Non-Compliance) संबंधित सहायक चकबन्दी अधिकारी (ACO) को तत्काल सेवा से निलंबित करें (Suspend from Service Immediately) और उसके खिलाफ (Against Him) अनुशासनात्मक कार्यवाही (Disciplinary Proceedings) शुरू करें (Start) । वर्तमान में प्रयागराज के हंडिया में तैनात एसीओ देवकांत पांडेय ने 41 साल पुराने आदेश का पालन नहीं किया, जबकि उच्च अधिकारियों ने इसके अनुपालन के लिए कई आदेश जारी किए थे।


    देवेंद्र कुमार सिंह द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए, न्यायमूर्ति सिद्धार्थ ने कहा, “यह सही समय है कि चकबंदी विभाग में कार्यरत लोक सेवकों के खिलाफ उनकी ओर से चूक के संबंध में विभागीय कार्रवाई की जाए।” अदालत ने मामले में सुनवाई की अगली तारीख 3 मार्च तय की है।

    याचिकाकर्ता ने अदालत से मांग की है कि चकबंदी अधिकारी द्वारा उनके मामले में दिए 17 दिसंबर, 1981 के आदेश को लागू किया जाए। संबंधित अधिकारी के आचरण को गंभीरता से लेते हुए, अदालत ने अपने आदेश में कहा, याचिकाकर्ता की दलीलें सही हैं। अदालत ने कहा सहायक चकबंदी अधिकारी देवकांत पाण्डेय द्वारा वरिष्ठ चकबन्दी अधिकारियों द्वारा पारित आदेशों का पालन न करना अपराध है।

    Share:

    साईं बाबा के सामने मत्था टेकने झुका फिर उठा ही नहीं, मंदिर में हार्ट अटैक से मौत

    Sun Dec 4 , 2022
    कटनी: मध्य प्रदेश के कटनी में एक चौका देने वाली घटना सामने आई है. मंदिर में भगवान के सामने सिर झुकाया तो शख्स वापस नहीं उठ सका. पूजा कर रहे शख्स की मत्था टेकने के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई. यह घटना गुरुवार की बताई जा रही है. ये पूरी घटना वहां लगे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved