• img-fluid

    निठारी कांड के आरोपी सुरेंद्र कोली और मनिंदर सिंह पंढेर को बरी किया इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने

  • October 16, 2023


    प्रयागराज । बहुचर्चित निठारी कांड के आरोपी (Accused in the famous Nithari Case) सुरेंद्र कोली और मनिंदर सिंह पंढेर (Surendra Koli and Maninder Singh Pandher) को सोमवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय (Allahabad High Court) ने बरी कर दिया (Acquitted) । न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार मिश्रा और न्यायमूर्ति एसएएच रिजवी की अदालत ने यह फैसला सुनाया।


    कई दिनों तक चली बहस के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। सोमवार को हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। कोर्ट ने सुरेंद्र कोली को दोषमुक्त कर दिया। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने निठारी कांड के आरोपी मनिंदर सिंह पंढेर व सुरिंदर कोली को फांसी की सजा के खिलाफ अपील पर दोनों पक्षों की बहस पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया था।

    फांसी की सजा के खिलाफ दोनों ने हाईकोर्ट में अपील दायर की थी। विभिन्न खंडपीठों ने 134 दिन की लंबी सुनवाई की। आरोप संदेह से परे साबित न हो पाने के कारण निर्दोष करार देते हुए दोनों को बरी कर दिया गया है। इससे पहले गाजियाबाद की सीबीआई अदालत में इन दोनों आरोपियों पर लड़कियों के साथ दुष्कर्म और हत्या का आरोप तय करते हुए मृत्यु दंड की सजा सुनाई थी।

    ज्ञात हो कि वर्ष 2006 नोएडा के निठारी में पंढेर की कोठी के पास नाले में नर कंकाल मिले थे। इसके बाद पुलिस ने जांच की तो कई बच्चों के अपहरण, हत्या और दुष्कर्म की कहानियां सामने आई थी। सीबीआई ने इस मामले में 16 केस दर्ज किए थे। मनिंदर के नौकर कोली पर बच्चों की हत्या, अपहरण, दुष्कर्म और सबूत मिटाने का आरोप लगा था। जबकि पंढेर पर अनैतिक तस्करी का आरोप लगाया गया था।

    Share:

    कांग्रेस की जमीन खिसकने लगी है बोले कैलाश विजयवर्गीय, बिलो द बेल्ट राजनीति करती हैं ममता बनर्जी | Kailash Vijayvargiya said Congress's ground has started slipping, Mamta Banerjee does below the belt politics

    Mon Oct 16 , 2023
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved