img-fluid

अल्लाह, ईश्वर, खुदा और गॉड सब एक ही हैं – मौलाना सैयद अरशद मदनी

February 12, 2023


नई दिल्ली । जमीयत उलेमा-ए-हिंद प्रमुख (Jamiat Ulema-e-Hind Chief) मौलाना सैयद अरशद मदनी (Maulana Syed Arshad Madani) ने रविवार को (On Sunday) कहा कि (Said that) अल्लाह (Allah), ईश्वर (Ishwar), खुदा और गॉड (Khuda and God) सब एक ही हैं (Are All One) । यह बातें मौलाना सैयद अरशद मदनी ने जमीयत के महाधिवेशन में कहीं। यह महाधिवेशन अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी की अध्यक्षता में शुक्रवार को रामलीला मैदान में शुरू हुआ। महाधिवेशन का पूर्ण सत्र रविवार को आयोजित किया गया।


मौलाना सैयद अरशद मदनी ने अधिवेशन में कहा, “मैंने धर्म गुरु से पूछा जब कोई नहीं था, न श्री राम, न ब्रह्म, तब मनु किसे पूजते थे? कुछ लोग बताते हैं कि वे ओम को पूजते थे तब मैंने कहा कि इन्हें ही तो हम अल्लाह,आप ईश्वर,फारसी बोलने वाले खुदा और अंग्रेजी बोलने वाले गॉड कहते हैं।”

अधिवेशन के मंच पर मौलाना अरशद मदनी ने मोहन भागवत की आलोचना करते हुए कहा कि अल्लाह और ओम एक हैं। जिस पर जैन गुरु लोकेश मुनि ने आपत्ति जताई, जिसके बाद जैन और कई दूसरे धर्मगुरुओं ने मंच छोड़ दिया। जमीयत उलेमा-ए-हिंद प्रमुख मौलाना सैयद अरशद मदनी के संबोधन के बाद मंच पर उपस्थित आचार्य लोकेश मुनि ने नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा, “हम उनके वक्तव्य से सहमत नहीं है। हम केवल आपस में मिलजुल कर रहने से सहमत हैं।”

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के 34वें अधिवेशन में मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का बयान गलत था। अल्लाह और ओम एक हैं। मदनी ने कहा कि हम सबसे पहले इसी देश में पैदा हुए इसलिए सारे मुसलमान भी हिंदू हैं।

इससे पहले शनिवार को अधिवेशन में महमूद मदनी ने कहा था, “भारत हमारा देश है। यह देश जितना नरेंद्र मोदी और मोहन भागवत का है, उतना ही यह देश महमूद का भी है। न महमूद उनसे एक इंच आगे हैं और न वे महमूद से एक इंच आगे हैं।” जमीयत उलेमा-ए-हिंद प्रमुख का यह बयान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा।

Share:

राजनीति में प्रवेश करेंगे धीरेंद्र शास्त्री? बागेश्वर धाम ने खुद किया खुलासा

Sun Feb 12 , 2023
छतरपुर: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने कहा है कि भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा. देश को हिंदू राष्ट्र (Hindu Rashtra) बनाने के लिए बागेश्वर धाम पर यज्ञ और 121 कन्याओं का विवाह कराया जा रहा है. उन्होंने इस बात से साफ इनकार कर दिया कि वे कभी राजनीति […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved