सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले (Singrauli district of Madhya Pradesh) के देवसर जनपद पंचायत (Devsar Janpad Panchayat) में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। एक पंचायत सचिव की तीन पत्नियां त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाग्य आजमा रही हैं। सबसे दिलचस्प यह है कि दो पत्नियां तो सरपंच पद के लिए आमने-सामने ही मैदान में हैं। इनमें से एक निवर्तमान सरपंच रही है। तीसरी पत्नी जनपद सदस्य के लिए चुनाव लड़ रही है।
पंचायत सचिव (Panchayat Secretary) पर प्रचार के लिए पत्नियों का दबाव है। इस वजह से उसने अब घर ही नहीं बल्कि गांव भी छोड़ दिया है। सिंगरौली जिले के जनपद पंचायत देवसर अंतर्गत घोंघरा पंचायत के सचिव सुखराम सिंह की तीन पत्नियां हैं। सुखराम की पहली पत्नी देवसर जनपद सदस्य का चुनाव लड़ रही हैं। दूसरी पत्नी कुसुमकली व तीसरी गीता सिंह ने पिपरखड़ ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए नामांकन दाखिल किया है।
अब कुसुमकली तो पहले भी सरपंच रही है, गीता सिंह की उम्मीदवारी से सुखराम का सुख-चैन उड़ गया है। दोनों ही चाहती हैं कि सुखराम उनके लिए प्रचार करें। अब परेशानी इतनी बढ़ गई है कि सुखराम ने गांव और घर से कुछ दिन के लिए रुखसत ले ली है। जनपद सीईओ बीके सिंह ने हिन्दू अधिनियम के विरुद्ध जाकर तीनों को दस्तावेज में पत्नी बताने पर नोटिस थमा दिया।
हालांकि, अभी तक नामांकन खारिज नही हुआ है। देवसर एसडीएम आकाश सिंह का कहना है कि किसी भी पत्नी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। जब पत्नियों को कोई समस्या नहीं है तो कार्रवाई का सवाल भी फिलहाल नहीं उठता। जब कोई शिकायत आएगी, तब जरूर कार्रवाई की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved