दिवाली मिलन के साथ भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों पर होती रही चर्चा
इंदौर। शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल (City Congress President Vinay Bakliwal) के कार्यालय पर कल दिवाली मिलन समारोह (Diwali Milan Ceremony) मनाया गया, लेकिन शहर के तीनों कांग्रेसी विधायकों (Congress MLAs) की गैरमौजूदगी चर्चा का विषय बन गई। समारोह में प्रदेश उपाध्यक्ष चन्द्रप्रभाष शेखर (Chandraprabhas Shekhar) और पूर्वमंत्री सज्जनसिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) भी पहुंचे तो कांग्रेसी उन्हें ही घेरे रहे। यहां भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर चर्चा होती रही। सभी नेताओं ने कहा कि यात्रा का मार्ग ऐसा हो, जिससे सभी विधानसभा और विशेष तौर पर 2, 3 और 4 नंबर विधानसभा का अधिकांश हिस्सा आ सके।
वैसे बाकलीवाल हर साल दिवाली मिलन समारोह का आयोजन करते आ रहे हैं। उनके गीताभवन स्थित कार्यालय पर यह कार्यक्रम रखा जाता है। कल भी दोपहर में सभी कांग्रेसी वहां इक_ा हुए। इनमें पूर्वमंत्री सज्जनसिंह वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष चन्द्रप्रभाष शेखर, कृपाशंकर शुक्ला, नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे, शैलेष गर्ग, भारती टांक, हरिओम ठाकुर, अफसर पटेल, प्रवक्ता संजय बाकलीवाल, अमित चौरसिया, जौहर मानपुरवाला सहित कई नेता पहुंचे थे। मिलन समारोह में कांग्रेस के तीनों विधायक जीतू पटवारी, संजय शुक्ला और विशाल पटेल की गैरमौजूदगी चर्चा का विषय रही। किसी ने कहा कि शुक्ला कथा के निमंत्रण देने में व्यस्त हैं तो किसी ने पटेल के घर शादी होने की बात कही। करीब 3 घंटे तक कांग्रेसी एक-दूसरे से मिलकर दिवाली की बधाइयां देते रहे। इस दौरान भारत जोड़ो यात्रा की चर्चा भी चल निकली। कांग्रेसियों ने वरिष्ठ नेताओं को सुझाव दिया कि यात्रा का जो मार्ग तय किया जा रहा है, उसमें इंदौर की सभी विधानसभा जुड़ जाए, ऐसा मार्ग तय किया जाए। कुछ नेताओं ने 2, 3 और 4 नंबर को जरूर जोडऩे के लिए कहा, जहां कांग्रेस कमजोर है। बाकलीवाल ने कहा कि वे शीर्ष नेतृत्व से राजमोहल्ला, मरीमाता चौराहा होते हुए एमआर 10 तक का मार्ग यात्रा में जोडऩे के लिए कहेंगे। कांग्रेसियों ने सभा की भी बात कही, लेकिन इस पर सहमति नहीं बन सकी। अगले माह 8 नवम्बर को पीसीसी चीफ कमलनाथ भी यात्रा की तैयारियां देखने के लिए इंदौर आ रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved