बंगलूरू। कर्नाटक (Karnataka) में कोरोना की दूसरी लहर (second wave of corona) कमजोर पड़ने के बाद धीरे-धीरे प्रतिबंधों में ढील दिए जा रहे हैं। इसी सिलसिले में 1 अक्तूबर (1 October) से राज्य में सभी सिनेमाघर, ऑडिटोरियम, पार्क समेत अन्य सार्वजनिक जगहों को 100 फीसदी क्षमता के साथ खोल दिया जाएगा।
इससे पहले अभी तक राज्य में आधी क्षमता के साथ यहां पर सिनेमा हाल और आडिटोरियम (Cinema Hall and Auditorium) को खोलने की इजाजत दी गई थी, लेकिन कोरोना संक्रमण (corona infection) के मामलों में कमी आने से सिनेमा हॉल और ऑडिटोरियम खोलने को कहा गया है।
राज्य सरकार (State government) ने इसकी जानकारी दी है। हालांकि, इस दौरान कोरोना दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। घरों से बाहर निकलने पर मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना और अनावश्यक चीजों को नहीं टच करने की अनुमति रहेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved