नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल (Indian Premier League – IPL.) के 18वें सीजन में सभी 10 टीमों ने अपना एक-एक मुकाबला खेल लिया है। 10 में से जिन पांच टीमों को जीत मिली है। उनमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore), सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad), चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings), दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का नाम शामिल है। सीजन के पांचवें लीग मैच में पंजाब किंग्स ने मेजबान गुजरात टाइटन्स को हाई स्कोरिंग मैच में हराया। इस जीत के साथ पंजाब किंग्स ने पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में तीसरा स्थान हासिल कर लिया। पंजाब ने सीएसके और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमों को खिसका दिया।
पंजाब किंग्स पहली जीत के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गई है, जबकि इस मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे स्थान पर थी, जो अब चौथे स्थान पर है और दिल्ली कैपिटल्स चौथे स्थान पर थी, जो जीटी वर्सेस पीबीकेएस मैच के बाद पांचवें स्थान पर खिसक गई है। वहीं, पहले-पहले मैच के बाद सनराइजर्स हैदराबाद शीर्ष पर है, जिसका नेट रन रेट बाकी टीमों से बेहतर है। दूसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है, जो हैदराबाद से थोड़ा ही पीछे है। एसआरएच का नेट रन रेट दो अंकों के साथ +2.200 का है, जबकि आरसीबी का नेट रन रेट इतने ही अंकों के साथ +2.137 का है।
अब अगर बॉटम 5 की बात करें तो नंबर 6 पर लखनऊ सुपर जायंट्स है, जिसके एक विकेट से हार मिली थी। वहीं, सातवें स्थान पर मुंबई इंडियंस है। मुंबई को भी करीबी मैच में सीएसके से हार मिली थी। आठवें स्थान पर गुजरात टाइटन्स है, जिसे 11 रनों से पंजाब ने हराया। 9वें पायदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स है, जिसे आरसीबी से करारी हार का सामना सीजन के पहले ही मैच में करना पड़ा था और राजस्थान रॉयल्स सबसे आखिरी पायदान पर है, जिसे हैदराबाद ने हाई स्कोरिंग मैच में बड़े अंतर से हराया था। यही कारण है एक टीम अर्स पर है और दूसरी फर्स पर।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved