• img-fluid

    क्राइम ब्रांच की धमाकेदार पारी से सभी थानों में मचा हड़कंप

    September 13, 2020

    • हर बड़ी कार्रवाई अपराध शाखा के नाम

    भोपाल। राजधानी में क्राइम ब्रांच इन दिनों फुल एक्शन मोड में चल रही है। शहर में होने वाली लग-भग सभी बड़ी कार्रवाई बीते कई दिनों से क्राइम ब्रांच के ही नाम हैं। अपराध शाखा के जवान शहर के तमाम थाना क्षेत्रों में सक्रीय गुन्डे और बदमाशों पर पैनी नजरें रखने का काम कर रही है। किसी भी तहर की अवैध गतिविधि में शामिल बदमाशों को तत्काल दबोच लिया जाता है। जबकि संबंधित थाना पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगती। क्राइम ब्रांच की ताबड़ तोड़ पारी के बाद शहर के सभी थानों में हड़कंप मचा हुआ है। मजबूरन थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सख्त पुलिसिंग के साथ ही गुन्डे बदमाशों और तस्करों पर पैनी नजरें रखने का आदेश अधिनस्तों को देना पड़ा है।
    जानकारी के अनुसार अपराध शाखा विगत वर्ष उस समय चर्चा में आई थी जब यहां लगातार दागियों की पोस्टिंग के बाद खुला उगाई का खेल चल रहा था। गंभीर शिकायतों के बाद यहां से 25 लोगों को लाइन अटैच जबकि 1 को ट्रांसफर कर दिया गया था। एक पुलिसकर्मी रिश्वत लेते रंगे हाथों लोकायुक्त द्वारा धरा गया था। जिससे क्राइम ब्रांच की साख पर बड़े दाग चस्पा हो गए थे। इन तमाम कार्रवाई के बाद करीब 6 माह तक क्राइम ब्रांच कछुआ चाल चली और कार्रवाई के नाम पर महज खानापूती चली। क्राइम ब्रांच के नवागत एएसपी गोपाल धाकड़ ने बीती सात जुलाई को कार्यभार संभाला और चूना भट्टी स्थत ट्राय लॉजी हुक्का लॉउज में छापा मार कार्रवाई कर नशे में धुत 36 युवाओं को दबोचा। जिसमें आधा दर्जन से अधिक युवतियां शामिल थीं। इसके बाद क्राइम ब्रांच ने गांजा तस्करों के बड़े गिरोह को दबोचा था। जो लॉक डाउन में शराब और गांजा खपाने का काम करते थे। कोहेफिजा और हनुमानगंज थाने का फरार आरोपी मुख्तार मलिक को भी हाल ही में क्राइम ब्रांच ने दबोचा है। वह बीते एक साल से पुलिस को चकमा दे रहा था। क्राइम ब्रांच ने ही तीन दिन पूर्व भोपाल के हुक्का लाउंजस में ड्रग खपाने वाले गिरोह को पकड़ा था। गिरोह का सरगना आमिर उर्फ बर्फ तलैया थाना क्षेत्र का निगरानी बदमाश है और हत्या के मामले में हाई कोर्ट से बेल पर रिहा हुआ है।
    ————————

    Share:

    विधायक के फर्जी हस्ताक्षर कर विधान सभा में प्रेषित किया प्रश्न

    Sun Sep 13 , 2020
    जांच के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया भोपाल। अरेरा हिल्स पुलिस ने विधानसभा में ध्यानाकर्षण के दौरान विधायक के फर्जी हस्ताक्षर से प्रश्न प्रेषित करने का मामला सामने आया है। विधायक को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने कहा कि इस सवाल के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। पिछले दिनों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved