• img-fluid

    भाजपा की नगर कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी पार्षद के टिकट की दौड़ में

  • December 07, 2020

    • अगर उम्र का बंधन आया तो अनेक हो जाएंगे बाहर, कई ने अभी नहीं तो कभी नहीं के चक्कर में शुरू की नेताओं की परिक्रमा

    इन्दौर। जनवरी के अंतिम या फरवरी के पहले-दूसरे सताह में नगर निगम चुनाव हो सकते हैं। इस चुनाव में अगर भाजपा उम्र का बंधन लागू करती है तो अधिकांश दावेदार बाहर होने की संभावना है। वहीं नगर कार्यकारिणी के पुराने पदाधिकारी भी अभी नहीं तो कभी नहीं के चक्कर में पार्षदी की दावेदारी कर रहे हैं तो कई मोर्चा के नेता भी लाइन में लगे हैं।
    वैसे अब नई नगर कार्यकारिणी गठित होना है और बहुत ही कम संभावना है कि इसमें पुराने पदाधिकारियों को लिया जाए, क्योंकि अधिकांश उम्र की समयसीमा से बाहर हो गए हैं। अब इनकी इच्छा निगम चुनाव लडऩे की है और वे चाह रहे हैं कि उन्हें इस बार टिकट मिल जाए। टिकट में भी उम्र सीमा को लेकर भोपाल के गलियारों में बात चल रही है, लेकिन अभी तक किसी प्रदेश पदाधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है। महामंत्री गणेश गोयल, घनश्याम शेर और मुकेश राजावत तीनों चाह रहे हैं कि उन्हें इस बार टिकट मिले। गोयल के लिए तो 2 नंबर में गूंजाइश है, लेकिन राजावत के लिए 5 नंबर में सामान्य सीट नहीं है। शेर भी अपने क्षेत्र में लगे हैं। वहीं उपाध्यक्षों में कमल वाघेला, जयदीप जैन, जयंत भिसे नानूराम कुमावत, अभिषेक शर्मा, हरप्रीतसिंह सुदन, सुमित मिश्रा और सोनू राठौर टिकट की लाइन में हैं। वैसे भिसे और कहीं जुगाड़ भिड़ा रहे हैं। नगर मंत्री में गोलू शुक्ला को छोड़ दें तो संदीप दुबे, सविता पटेल, वीणा शर्मा, सविता अखंड, शैलजा मिश्रा, गायत्री गोगड़े, जयश्री जातेगांवकर भी पार्षदी की आस लगाए हुए हंै। कार्यालय मंत्री मुकेश मंगल जरूर संगठन में रहना चाह रहे हैं, लेकिन सहकार्यालय मंत्री कमल वर्मा और मीडिया प्रभारी देवकीनंदन तिवारी भी अपने-अपने वार्ड से दावेदारी कर रहे हैं।
    मोर्चा अध्यक्ष भी लगे हैं लाइन में
    युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष मनस्वी पाटीदार भी पार्षदी की लाइन में हैं। वे अपने साथ मोर्चा के कुछ युवाओं के लिए भी टिकट मांग रहे हैं। युवाओं का नियम चला तो मोर्चे के सक्रिय पदाधिकारियों को टिकट दिए जा सकते हैं। महिला मोर्चा अध्यक्ष पद्मा भोज पार्षद रह चुकी हैं और फिर से टिकट चाहती हैं। अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष मंजूर अहमद भी दावेदारी कर रहे हैं तो इसके अलावा अजा मोर्चा के राजेश शिरोडकर पिछली बार हार गए थे, लेकिन इस बार फिर टिकट चाह रहे हैं, लेकिन उनके मुताबिक आरक्षण के अनुसार 4 नंबर में कोई वार्ड नहीं है।

    Share:

    शुरुआती सत्र में हल्की बढ़त के साथ खुला घरेलू शेयर बाजार

    Mon Dec 7 , 2020
    मुम्बई। मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स प्री-ओपनिंग सत्र में 36.30 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की मजबूती के साथ 45115.85 पर, और नेशनल स्टॉक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved