भोपाल। विधानसभा का आगामी सत्र लंबे समय बाद पूरी क्षमता के साथ शुरू होगा। हालांकि पत्रकार एवं अन्य को सीमित संख्या में ही प्रवेश मिलेगा। सत्र से पहले विधानसभा और एमएलए रेस्ट हाउस में गुरुवार से कोरोना टेस्ट भी शुरू हो जाएंगे। विधानसभा का बजट सत्र 22 फरवरी से शुरू हो रहा है। इससे पहले 21 फरवरी को सर्वदलीय बैठक होगी। कोरोना के कारण पिछले सत्र प्रभावित रहे हैं और निरस्त भी हुए। सितंबर में भी कोरम के हिसाब से दोनों दलों के सीमित विधायकों को ही सदन में बुलाया गया था। इस बार सभी विधायकों को इसमें बुलाया गया है। जो विधायक बैठक में वर्चुअल शामिल होना चाहेंगे, उनके लिए एनआईसी सेंटर में व्यवस्था की जाएगी। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने सत्र की तैयारियों को लेकर बैठक ली। उन्होंने बताया कि विधायकों व कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट की व्यवस्था की गई है। विधानसभा में प्रवेश के पहले सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। उनकी थर्मल स्क्रीनिंग, पल्स और ऑक्सीजन लेवल की जांच की जाएगी। पूरे विधानसभा परिसर को रोज सेनेटाइज किया जाएगा। विधायकों की सीटों पर भी सेनेटाइजर और मास्क की व्यवस्था की जाएगी। विधायकों के पीए व सुरक्षाकर्मियों को विधानसभा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मंत्रियों के निजी स्टाफ से भी केवल एक व्यक्ति को साथ आने दिया जाएगा। दर्शक दीर्घा में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved