भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी (Madhya Pradesh Congress Party) के सभी विधायक मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) से मुलाकात करना चाहते हैं। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Leader of Opposition Umang Singhar) ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर समय की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पितृपक्ष के बाद सीएम से मिलने का समय मांगा है। पहले 24, 25, 26 सितंबर को मिलने का समय मांगा गया था, लेकिन अब पितृपक्ष के बाद यह मुलाकात होगी। जिसमें सभी कांग्रेस विधायक अपने-अपने क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर सीएम के साथ चर्चा करेंगे।
जानकारी के अनुसार कांग्रेस के सभी विधायक अपने-अपने इलाके के विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। इस दौरान सरकार के विजन डॉक्यूमेंट को लेकर चर्चा की जाएगी। बता दें कि सीएम द्वारा बीजेपी विधायकों से 100-100 करोड़ के विकास कार्यों का प्रस्ताव मांगा गया था। लेकिन कांग्रेस विधायकों से विकास प्रस्ताव नहीं मांगने पर जमकर सियासत हुई थी। वहीं विपक्ष ने सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाए थे। अब इसी को लेकर कांग्रेस विधायक सीएम डॉ मोहन यादव से मुलाकात करेंगे।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने वीडियो जारी कर किसानों से 20 सितंबर को धरना-प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस 20 सितंबर को MP के हर जिला मुख्यालय पर किसानों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन करेगी! ये धरना किसानों की आवाज को सरकार तक पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। उन्होने कहा कि पिछले एक साल में सरकार ने किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया।फिर बात चाहे फसलों के समर्थन मूल्य की हो या मूंग की फसल के पैसों की किसान भाईयों, इस धरना-प्रदर्शन में जरूर आइए। क्योंकि, यह धरना आपके लिए, आपकी समस्याओं को गूंगी-बहरी MP सरकार तक पहुंचाने के लिए किया जा रहा है!
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved