img-fluid

प्रदेश के सभी महापौर की आज मुख्यमंत्री के साथ बैठक

  • April 07, 2025

    • परिषद की बैठक रात तक चलाने के प्रस्ताव को भी सौंपेंगे : भार्गव

    इंदौर। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ मध्यप्रदेश के सभी नगर निगम के महापौर की बैठक आज भोपाल में होगी। इस बैठक में इंदौर नगर निगम द्वारा परिषद की बैठक में मंजूर किए गए प्रस्ताव भी सरकार को सौंपे जाएंगे। इस प्रस्ताव में निगम परिषद की बैठक रात तक चलाने का कानून में प्रावधान करने का अनुरोध किया गया है।
    महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि भोपाल में मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के सभी नगर निगम के महापौर की बैठक होगी। इस बैठक में पिछली महापौर बैठक में मंजूर किए गए प्रस्ताव मुख्यमंत्री को सौंपे जाएंगे और उन प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी। इसमें विभिन्न नगर निगम में कार्य के संचालन में आ रही समस्या पर भी चर्चा होगी। हर नगर निगम की स्थिति अलग है और हर नगर निगम के समक्ष अलग चुनौती है। ऐसे सारे मुद्दे मुख्यमंत्री के समक्ष रखकर उनसे मार्गदर्शन लिया जाएगा। इस बैठक में इंदौर नगर निगम परिषद की बजट बैठक में मंजूर किया गया प्रस्ताव भी मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा।


    मध्यप्रदेश नगर पालिका निगम अधिनियम के तहत परिषद की बैठक के कार्य संचालन नियम में यह प्रावधान है कि परिषद की बैठक शाम 6 बजे तक ही चल सकती है। इंदौर नगर निगम द्वारा बजट की परिषद बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि जब लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही आधी रात तक चल सकती है तो फिर नगर सरकार के रूप में नगर निगम परिषद की बैठक की कार्रवाई भी आवश्यकता के अनुरूप चलने देना चाहिए। इस प्रस्ताव को मंजूर करने के साथ नगर निगम परिषद की बैठक इंदौर में रात 8.30 बजे तक चली थी। निगम परिषद द्वारा मंजूर किए गए प्रस्ताव को राज्य सरकार को देकर आग्रह किया जाएगा कि नियमों में उचित संशोधन किया जाए। भार्गव ने बताया कि मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद सभी महापौर प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से भी मिलेंगे और उनके साथ नगर निगम के कामकाज की स्थिति पर चर्चा करेंगे।

    Share:

    तेलंगाना सरकार का बड़ा कदम, 400 एकड़ जमीन मामले में हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया

    Mon Apr 7 , 2025
    नई दिल्ली। तेलंगाना सरकार ने कांचा गाचीबोवली में 400 एकड़ जमीन से जुड़े मामले में सोमवार को हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की। याचिका में कथित तौर पर झूठी कहानियां फैलाने के लिए एआई-जनित सामग्री का इस्तेमाल करने के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। यह याचिका मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी द्वारा कथित झूठे आख्यानों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved