• img-fluid

    बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की राहुल-ओवैसी समेत तमाम नेताओं ने की निंदा, कहा- निष्पक्ष हो जांच

  • October 13, 2024

    मुंबई। महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे (Maharashtra CM Eknath Shinde) ने बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या के बाद कहा कि दो कथित शूटरों को हिरासत में लिया गया है। उनमें से एक उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और दूसरा हरियाणा (Haryana) से है। तीसरा आरोपी मौके से भाग गया। सीएम शिंदे ने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कोई भी कानून व्यवस्था को अपने हाथ में नहीं ले सकता। मुंबई पुलिस को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार शाम को मुंबई के बांद्रा पूर्व स्थित निर्मल नगर में कोलगेट ग्राउंड के पास बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) पर उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर (Zeeshan Siddiqui’s office) के बाहर गोलीबारी हुई।


    राहुल ने महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए
    बाबा सिद्दीकी की मौत पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने लिखा कि ‘बाबा सिद्दीकी जी का अचानक निधन चौंकाने और दुखी करने वाला है। इस मुश्किल समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। इस भयावह घटना ने महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और न्याय होना चाहिए।’ बता दें कि बाबा सिद्दीकी कई वर्षों तक कांग्रेस के सदस्य रहे और इस साल फरवरी में ही उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देकर एनसीपी का दामन थामा था।

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने की न्याय की मांग
    बाबा सिद्दीकी की ऑफिस से निकलते समय गोली मारकर हत्या के मामले में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि इस मामले में न्याय सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बांद्रा इलाके में हुई हत्या के मामले में सरकार को पारदर्शी तरीके से जांच के आदेश देने चाहिए। इस मामले में सीएम एकनाथ शिंदे कह चुके हैं कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। मुंबई पुलिस ने कहा है कि इस मामले में सुपारी किलिंग के एंगल से भी जांच की जा रही है।

    बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद शरद पवार ने महाराष्ट्र सरकार की आलोचना की
    राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में हुई हत्या को दुखद बताया। उन्होंने कहा कि राज्य की ध्वस्त कानून व्यवस्था चिंता का विषय है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पूर्व राज्य मंत्री की गोली मारकर हत्या करना दुखद है। अगर गृह मंत्री और शासक राज्य की गाड़ी को इतनी नरमी से आगे बढ़ाएंगे, तो यह आम लोगों के लिए खतरे की घंटी हो सकती है। उन्होंने कहा कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की न केवल जांच की जरूरत है, बल्कि जिम्मेदारी स्वीकार करने और शासकों के पद से हटने की भी जरूरत है।

    एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने महाराष्ट्र की कानून-व्यवस्था पर खड़े किए सवाल
    एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। ओवैसी ने कहा कि बाबा सिद्दीकी की हत्या बेहद निंदनीय है। यह महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के साथ हैं।

    बाबा सिद्दीकी जैसा व्यक्ति भी महाराष्ट्र में सुरक्षित नहीं: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष पटोले
    एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने राज्य सरकार पर हमला बोला। उन्होंने बाबा सिद्दीकी की हत्या को एक दुर्भाग्य घटना बताते हुए कहा कि यह महाराष्ट्र सरकार द्वारा अपराधियों को दिए जाने वाले समर्थन का नतीजा है। उन्होंने कहा कि इससे साफ है कि बाबा सिद्दीकी जैसा व्यक्ति भी महाराष्ट्र में सुरक्षित नहीं है।

    शिवसेना नेता हेगड़े ने की बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की निंदा
    शिवसेना नेता कृष्णा हेगड़े ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की निंदा की। उन्होंने कहा कि मैं बाबा सिद्दीकी को पिछले 35 साल से जानता हूं। उनके साथ जो हुआ, वह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि मुंबई में कानून-व्यवस्था का कोई मुद्दा है। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जांच होनी चाहिए।

    मुंबई के बीचों-बीच हत्या पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने जताया आश्चर्य
    एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई के बीचों-बीच गोली मारकर हत्या किए जाने पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने आश्चर्य जताया है। उन्होंने कहा कि यह अविश्वनीय है कि वह अब नहीं रहे। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि भगवान उनके परिवार को ताकत देंगे।

    बाबा सिद्दीकी के हत्यारों को मिलने चाहिए सजा: एनसीपी नेता नवाब मलिक
    एनसीपी नेता और अणुशक्ति नगर के विधायक नवाब मलिक ने कहा कि बाबा सिद्दीकी मेरे पुराने मित्र थे। उन्होंने युवा कांग्रेस के दौरान मेरे साथ काम किया था। उन्होंने कहा कि बाबा सिद्दीकी की मौत से पूरे समुदाय को नुकसान हुआ है। हमें उम्मीद है कि जिसने भी ऐसा किया है, उसे सजा मिलनी चाहिए।

    बाबा सिद्दीकी की हत्या कानून-व्यवस्था की विफलता: अबू आजमी
    बाबा सिद्दीकी हत्याकांड को समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने कानून-व्यवस्था की विफलता बताया। उन्होंने कहा कि जांच के बाद साफ हो जाएगा कि सुपारी किलर कौन थे और उन्हें किसने भेजा था। आजमी ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह राजनीतिक है।

    वारिस पठान ने महाराष्ट्र की कानून-व्यवस्था पर खड़े किए सवाल
    बाबा सिद्दीकी हत्याकांड को एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने महाराष्ट्र सरकार की विफलता बताया। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है, क्योंकि वह मेरे बहुत करीबी दोस्त थे। उन्होंने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जब महाराष्ट्र सरकार अपने ही व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकती है तो विपक्ष के लिए क्या करेगी।

    बाबा सिद्दीकी की हत्या पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने जताया दुख
    एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि बाबा सिद्दीकी बिहार के रहने वाले थे, उन्होंने मुंबई में बड़ा नाम कमाया। उनका बांद्रा इलाके में बड़ा नाम था। वह वरिष्ठ नेता थे और एनडीए में थे। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में महायुति सरकार में अपराधी बच नहीं सकता है। बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं और एक फरार है।

    विजय वडेट्टीवार ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जांच की मांग की
    एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि राज्य में कोई कानून-व्यवस्था नहीं है। बाबा सिद्दीकी की हत्या दुखद घटना है। वह लंबे समय तक कांग्रेस का हिस्सा थे और महाराष्ट्र में एक लोकप्रिय नेता थे। उन्होंने कहा कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जांच होनी चाहिए, ताकि पता चल सके कि इसके पीछे कौन है।

    आनंद दुबे ने गृह मंत्री और मुख्यमंत्री से मांगा इस्तीफा
    शिव सेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि मुंबई पूरी दुनिया में अपनी कानून व्यवस्था के लिए जानी जाती है, लेकिन कोई नहीं जानता कि मुंबई की कानून-व्यवस्था को क्या हुआ है। एक पूर्व मंत्री और तीन बार के विधायक को गोली मार दी गई। अगर ऐसे लोग सुरक्षित नहीं हैं तो सोचिए आम लोगों का क्या होगा। दुबे ने कहा कि गृह मंत्री और मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए।

    एनसीपी बाबा सिद्दीकी के परिवार के साथ: आनंद परांजपे
    पूर्व सांसद और एनसीपी नेता आनंद परांजपे ने कहा कि दुख की इस घड़ी में एनसीपी बाबा सिद्दीकी के परिवार के साथ है। डिप्टी सीएम अजित पवार ने उनके परिवार से संपर्क किया है। बाबा सिद्दीकी के हत्यारों को बख्शा नहीं जाएगा। दो आरोपी पकड़े जा चुके हैं। एक फरार है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    बाबा सिद्दीकी की हत्या से पार्टी को काफी नुकसान: प्रमोद हिंदूराव
    बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद एनसीपी अजित पवार गुट के नेता प्रमोद हिंदूराव ने कहा कि इस समय महाराष्ट्र में जो कुछ भी चल रहा है, वह सही नहीं है। जिस-जिसको सुरक्षा की जरूरत है, उसके लिए हम मुख्यमंत्री से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि बाबा सिद्दीकी के जाने से पार्टी को काफी नुकसान हुआ है। हम सभी को मिलकर अपराध करने वाले लोगों के खिलाफ लड़ना होगा।

    बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की आदित्य ठाकर ने की निंदा, कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल
    शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने पूर्व राज्य मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या को चौंकाने वाला बताया। साथ ही महाराष्ट्र की कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चिंता व्यक्त की। आदित्य ने कहा कि बाबा सिद्दीकी की हत्या चौंकाने वाली है। यह दुखद रूप से महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था की स्थिति को दर्शाता है। प्रशासन, कानून और व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है।

    Share:

    बाबा सिद्दीकी के निधन की खबर से सकते में बॉलीबुड सितारे, कई पहुंचे अस्‍पताल

    Sun Oct 13 , 2024
    मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अजीत पवार गुट के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी (66)  (Baba Siddiqui) की शनिवार को मुंबई के बांद्रा में गोली मारकर हत्या कर दी गई। रिपोर्ट के अनुसार, घटना रात करीब साढ़े नौ बजे उनके बेटे जीशान के ऑफिस के पास हुई। जीशान बांद्रा ईस्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved