• img-fluid

    हिमाचल सहित कर्नाटक में भी कांग्रेस की सारी गारंटियां फेल हो चुकी हैं – केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

  • November 12, 2023


    हमीरपुर । केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने कहा है कि हिमाचल सहित (Including Himachal)कर्नाटक में भी (In Karnataka also) कांग्रेस की सारी गारंटियां (All the Guarantees of Congress) फेल हो चुकी हैं (Have Failed) ।


    उन्होंने कहा कि मटौर-शिमला फोरलेन नेशनल हाईवे के अलग-अलग हिस्सों का नेशनल हाईवे ने कई जगह ट्रैफिक की जानकारी के लिए दो बार सर्वे करवाया है। ज्वालामुखी से लेकर भगैड़ तक दो बार नेशनल हाईवे के सर्वे हो चुके हैं। अब इन्हीं सर्वे के आधार पर फोरलेन की जगह टू लेन बन रहा है। ट्रैफिक इस रोड़ पर जितना है, उसी के हिसाब से इसे तैयार किया जा रहा है। हमीरपुर से आगे इसका स्वरूप क्या होगा? इसका भी जल्दी ही पता चल जाएगा, लेकिन ज्वालामुखी से हमीरपुर तक जमीन तो फोरलेन की एक्वायर हो चुकी है रोड़ टू लेन होगा।

    उन्होंने हमीरपुर-अबाहदेवी नेशनल हाईवे के निर्माण पर कांग्रेस के विधायक राजेंद्र राणा द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर कहा कि विकास देखकर उन्हें तो कुछ न कुछ बोलना ही होता है। 1200 करोड़ इस रोड पर खर्च आ रहा है। फिर भी यदि कोई खामी होगी, तो उसकी जांच करवाई जाएगी, उसे सुधारा जाएगा। कांग्रेस पार्टी की सारी की सारी गारंटियां ढकोसले साबित हो रही हैं। चार पीढ़ियों से गरीबी हटाओ का नारा कांग्रेस के तमाम नेता लगाते रहे, गरीबी खत्म होने की बजाए और बढ़ती रही। अब तो हिमाचल सहित कर्नाटक में भी कांग्रेस की सारी गारंटियां फेल हो चुकी हैं। हिमाचल में कांग्रेस की कोई भी गारंटी पास नहीं हो पाई है। केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार दोपहर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस जितना झूठ बोलती है उसका सर पता अब देश की जनता को चल चुका है इसीलिए धीरे-धीरे राष्ट्र में वह अंतिम छोर पर जाकर जा चुकी है जिस तरह उसने लोगों को छल कपट के जरिए मूर्ख बनाया। अब देश की जनता उसका खात्मा करके ही दम लेगी।

    उन्होंने कहा कि हिमाचल के लिए आपदा राहत के मामले को लेकर कांग्रेस झूठ बोल रही है। हजारों करोड़ हिमाचल सरकार को अलग-अलग मामलों में विकास के लिए दिया गया है। लेकिन मुसीबत या है कि वह ना ही तो कभी सच बोलती है और ना ही इसकी उम्मीद जनता को है। पंजाब में पराली जलाने के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री के गृह जिले में ही पराली जलाने की सबसे ज्यादा घटनाएं हो रही हैं। दिल्ली की हवा खतरनाक है। वहां के लोग घुट घुट कर जी रहे हैं। और दिल्ली के मुख्यमंत्री बंद कमरे में तमाशा देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसको लेकर अधिकारियों ने रिपोर्ट तैयार की है।

    उन्होंने कहा कि दिल्ली में जैसे ही लोग आम आदमी पार्टी की सफाई कर देंगे। दिल्ली की आवोहवा और वहां का वातावरण स्वास्थ्य वर्धक हो जाएगा। अनुराग ने कहा कि मैन्युफैक्चरिंग के मामले में भारत विश्व में अब प्रथम श्रेणी में आ गया है। निवेश का मामला हो, चाहे विदेशी पूंजी का, सभी में अब भारत का नाम सबसे ऊपर हो चुका है।
    अनुराग ने अभी बताया कि उपराष्ट्रपति का हमीरपुर आने का अगले महीने कार्यक्रम बन रहा है। वह एक निजी कार्यक्रम में यहां आएंगे। हो सकता है खेल महाकुंभ के बहाने इसमें उनका आवागमन हो। दीपावली के मौके पर उन्होंने हमीरपुर बाजार में पैदल चलकर व्यापारियों और लोगों को शुभकामनाएं और बधाई भी दी।

    Share:

    पिछले 24 घंटों में 11 "हमास आतंकवादी चौकियों" को जब्त करने का दावा किया आईडीएफ ने

    Sun Nov 12 , 2023
    येरुसलम । इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने पिछले 24 घंटों में (In Last 24 Hours) 11 “हमास आतंकवादी चौकियों” (11 “Hamas Terrorist Posts”) को जब्त करने का (To have Seized) दावा किया (Claimed) । इजरायली सेना ने यह भी दावा किया कि उसने हमास की एक भूमिगत सुरंग को नष्ट कर दिया है, जिसमें विस्फोटकों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved