img-fluid

प्रदेश के सभी जिले कोरोना की चपेट में, दमोह में भी 20 मरीज निकले

April 11, 2021

इंदौर ही हॉट स्पॉट, दूसरे पर भोपाल तो जबलपुर और ग्वालियर में होड़
इंदौर। एक महीने पहले जिन जिलों में कोरोना (Corona) के आंकड़े जीरो थे अब वहां भी मरीजों की संख्या बढऩे लगी है। प्रदेश में इंदौर (Indore) ही हॉट स्पॉट (Hot Spot) बन गया है तो दूसरे नंबर पर भोपाल (Bhopal) हैं। जबलपुर (Jabalpur) और ग्वालियर (Gwalior) में आंकड़े नीचे-ऊपर हो रहे हैं। यहां तक कि दमोह जिला जहां उपचुनाव हो रहा है, वहां भी कल 20 मरीज निकले।


पूरे प्रदेश में लगातार मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। कल पूरे प्रदेश में 4 हजार 986 मरीज निकले हैं, जिसमें सर्वाधिक इंदौर में निकले और मौतों का आंकड़ा भी 4 हजार 160 तक पहुंच गया है। प्रदेश में अभी 32 हजार 707 एक्टिव मरीज हैं जो एक महीने पहले 5 हजार के आसपास पहुंच गए थे, लेकिन अप्रैल में लगातार बढ़ रहे आंकड़ों से लग रहा है कि दूसरे दौर का यह आंकड़ा रिकार्ड तोड़ सकता है। इंदौर में कल रात 919 मरीज पॉजिटिव आए हैं। प्रदेश कई जिले ऐसे थे, जहां मरीजों की संख्या 0 थी, लेकिन अब वहां भी मरीज निकलने लगे हैं। इंदौर सबसे बड़ा हॉट स्पॉट हैं तो अकेला उमरिया जिला ऐसा है, जहां कल कोई मरीज नहंीं निकला, लेकिन अभी भी यहां 311 एक्टिव केस हैं। भिंड में कल सबसे कम 6 मरीज निकले हैं।


राधास्वामी सत्संग परिसर में अस्पताल और कोविड केयर सेंटर
कल दोपहर में कलेक्टर कार्यालय में मुख्यमंत्री से हुई वीडियो कान्फ्रेंसिंग के पहले पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर (Usha Thakur) ने राधा स्वामी सत्संग (Radhaswami Satsang) परिसर का दौर किया और वहां की सुविधाएं देखीं। बाद में दोपहर में उन्होंने मुख्यमंत्री से फोन पर चर्चा की और कहा कि राधास्वामी सत्संग (Radhaswami Satsang) परिसर में अस्पताल भी बनाया जा सकता है और केयर सेंटर भी बनाया जा सकता है। यहां इतनी बड़ी जगह है कि दोनों व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित की जा सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर यहां के संचालन की जवाबदारी कोई अस्पताल या बड़ा ग्रुप ले लें तो इस पर बात की जाए। हालांकि शाम को कोविड मामलों के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट भी राधा स्वामी सत्संग (Radhaswami Satsang) परिसर में कलेक्टर मनीष सिंह के साथ पहुंचे और वहां दौरा कर तुरंत व्यवस्थाएं जुटाने के आदेश दिए, ताकि अस्पतालों में बेड की कमी को दूर किया जा सके।

Share:

हर कोविड अस्पताल में हो ऑक्सीजन का ऑडिट, अरविंदो अस्पताल 30 प्रतिशत तक ऑक्सीजन बचाने लगा

Sun Apr 11 , 2021
ऑक्सीजन लाइन चेक करने और सुपरवाइजर रखने का सुझाव इंदौर। शहर में ऑक्सीजन (Oxygen) की किल्लत आने का एक प्रमुख कारण अस्पतालों में ऑक्सीजन की बर्बादी के रूप में भी सामने आया है। इसको लेकर अब अस्पताल को ऑक्सीजन (Oxygen) का ऑडिट करने के लिए कहा गया है, ताकि इसे वेस्टेज होने से रोका जा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved