इंदौर। मध्यप्रदेश के कांग्रेस के सभी शहर और जिला अध्यक्षों को दिल्ली से बुलावा आया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े और कांग्रेस सुप्रीमो राहुल गांधी इन सभी अध्यक्षों से वन-टू-वन चर्चा करेंगे। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय से कल सभी शहर और जिला अध्यक्ष के नाम पर एक पत्र जारी हुआ है। यह पत्र प्रदेश कांग्रेस के कार्यालय मंत्री संजय कांबले ने जारी किया है।
पत्र में कहा गया है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा मध्यप्रदेश के कांग्रेस के सभी शहर और जिला अध्यक्षों के साथ संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा का आयोजन किया गया है। यह चर्चा 3 अप्रैल को दिल्ली में इंदिरा भवन कोटला मार्ग पर होगी। इस चर्चा में सभी शहर और जिला अध्यक्ष को पहुंचना है। पत्र में सभी अध्यक्षों से कहा गया है कि 3 अप्रैल को दिल्ली में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए 25 मार्च तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी को इसका कंफर्मेशन दे देें।
सूत्रों ने बताया कि दिल्ली बुलाए गए सभी अध्यक्ष से खडग़े और राहुल गांधी द्वारा वन-बाय-वन चर्चा की जाएगी। मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायकों द्वारा दल-बदलकर कांग्रेस सरकार को गिरा दिए जाने के बाद से कांग्रेस इस स्थिति को बनने से रोकने के तरीके ढूंढने में लगी हुई है। इस मामले में गंभीर विचार-विमर्श करने के बाद कांग्रेस इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि हमें संगठन को मजबूत करना होगा। इसी निष्कर्ष के परिणामस्वरूप अब सभी शहर और जिला अध्यक्ष को बुलाया जा रहा है और उनसे संगठन को मजबूत बनाने के लिए चर्चा कर योजना तैयार की जाएगी।
अभी होना है फेरबदल
एक तरफ दिल्ली में सभी जिला और शहर कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई है तो दूसरी तरफ भोपाल में शहर और जिला कांग्रेस अध्यक्ष बदलने की तैयारी की जा रही है। मध्यप्रदेश के नए प्रभारी बनाए गए हरीश चौधरी द्वारा संगठन में जिला अध्यक्ष से लेकर ब्लॉक अध्यक्ष तक परिवर्तन करने की पहल की गई है। इस पहल के परिणाम स्वरूप प्रदेश में अधिकांश जिला एवं शहरी इकाई के अध्यक्ष बदलने की तैयारी की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved