रतलाम: मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में प्रचार अभियान की कमान संभाले हुए हैं. बीजेपी (BJP) ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को स्टार प्रचारक (Campaigner) बनाकर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. आज (मंगलवार) उन्होंने रतलाम के सैलाना विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी अनीता नागर चौहान के लिए चुनावी सभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री मोहन यादव के निशाने पर कांग्रेस की अगुवाई वाला इंडिया गठबंधन (india alliance) रहा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) के नेता जमानत पर हैं. संबोधन में उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के कई नेता जमानत पर हैं. उन्होंने नेताओं की फेहरिस्त गिनाई. मुख्यमंत्री ने कहा कि चारा घोटाले में लालू यादव को जमानत मिली हुई है. सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी का नाम लेते हुए कहा कि कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता भी जमानत पर चल रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘गलत कार्य करने वाले बड़े नेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार छोड़ने वाली नहीं है. इसी वजह से सभी जमानती नेता एक साथ होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved