जबलपुर। पुराने विवाद को लेकर बीती रात केंट थाना अंतर्गत 25 वर्षीय युवक गोलू उर्फ रत्नेश राजपूत की बेसबॉल, डंडे से हमला कर हत्या करने वाले सभी आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। वहीं मृतक गोलू की मौत के बाद परिजनों में शोक का माहौल व्याप्त है। जानकारी हो कि बीती शाम राधा बाई राजपूत उम्र 50 वर्ष निवासी शीला टाकीज बैरक नम्बर 3 ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बंगलों मे काम करती है। शाम लगभग 5 बजे वह घर पर थी तभी आशु, पप्पू अपने अन्य साथियों के साथ आए और उसके घर में घुसकर गाली गलौज करते हुये बोले कि गोलू राजपूत कहां है।
उसने कहा कि गोलू घर में नही है तो चारों पुरानी रंजिश को लेकर घर में तोडफोड़ करते हुए चारों उसके लड़के को ढूंडते हुये शंकर जी के मंदिर के पास पहुॅचे। जहां सभी ने मिलकर उसके बेटे गोलू को बेसबाल के डंडे से हमलाकर मारपीट कर कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना में गोलू को सिर, कमर, हाथ, पैर मे चोटें गंभीर चोटे आई थी। घटना के बाद परिजनों द्वारा घायल गोलू राजपूत को उपचार के लिए विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया था। जहां गंभीर हालत होने के कारण उसे मेडिकल रेफर कर दिया था। रात में उपचार के दौरान रात लगभग 9.15 बजे गोलू उर्फ रत्नेश राजपूत की मृत्यु हो गयी है। पुलिस ने मामले में आशीष उर्फ आशु पिल्ले, पप्पू उर्फ मिथिलेश समद, साहिल शर्मा, पंकज समद और शंभू समद को गिरफ्तार कर लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved