नई दिल्ली । आईपीएल 2021 (IPL2021) के बचे हुए मैचों का शेड्यूल अभी तक सामने आया नहीं है, हालांकि इतना तय है कि आईपीएल 14 (IPL14) के बचे हुए मैच सितंबर से लेकर अक्टूबर तक यूएई (UAE) में आयोजित किए जाएंगे. उम्मीद है कि आने वाले कुछ ही दिनों में पूरा शेड्यूल बीसीसीआई (BCCI) की ओर से जारी कर दिया जाएगा. आईपीएल 2021 (IPL2021) के 31 ही मैच बचे हुए हैं, इसलिए सबसे ज्यादा बातें आईपीएल 2022 (IPL2022) की ही हो रही है. इस तरह की खबरें सामने आ रही हैं कि आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन (mega auction) से पहले सभी टीमें अपने चार खिलाड़ी रिटेन कर सकती हैं. इसी बीच लोग यही अंदाजा लगा रहे हैं कि आठ टीमों के ये चार चार खिलाड़ी कौन कौन हो सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया (Austrelia) के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने ऐसा ही अंदाजा लगाया है विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली आरसीबी (RCB) के लिए. लेकिन ताज्जुब की बात ये है कि उन्होंने इस रिटेन किए जाने वाले चार खिलाड़ियों की लिस्ट से मिस्टर 360 डिग्री के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर एबी डिविलियर्स का नाम गायब कर दिया है. उन्होंने एबीडी का नाम शामिल न करने का कारण भी बताया है. ब्रैड हॉग ने कहा है कि ये चार साल के लिए इनवेस्ट करने का समय है. उनका कहना है कि आरसीबी को कप्तान विराट कोहली, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, स्पिनर युजवेंद्र चहल और सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल का नाम शामिल किया है. उन्होंने सभी चार खिलाड़ी भारत के ही चुने हैं. ब्रैड हॉग ने कहा है कि एबी डिविलियर्स को रिटेन करने से पहले वे ये जानना चाहेंगे कि वे अभी कितने दिन और क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने कहा है कि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन भी अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं. हालांकि विदेशी खिलाड़ी पर इनवेस्ट करना रिस्की हो सकता है.
जो खबरें सामने आ रही हैं, उसमें कहा गया है कि चार खिलाड़ी एक टीम रिटेन कर सकती है, इसमें दो भारतीय और दो विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं, वहीं अगर टीमें चाहें तो तीन भारतीय और एक विदेशी का भी चयन कर सकती हैं. हालांकि रिटेंशन के नियम क्या होंगे, ये अभी तक बीसीसीआई की ओर से नहीं बताए गए हैं. ब्रैड हॉग की लिस्ट से केवल एबी डिविलियर्स ही नहीं, ग्लेन मैक्सवेल का भी नाम गायब है, जिन्हें पिछले ही साल आरसीबी ने मोटी रकम में अपने पाले में किया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved