img-fluid

सुप्रीम कोर्ट के सभी जज घोषित करेंगे अपनी संपत्ति, CJI समेत 30 जजों ने वेबसाइट पर डाली डिटेल

  • April 03, 2025

    नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के सभी जजों (judges) ने अपनी संपत्ति ( assets) सार्वजनिक करने का ऐलान किया है. चीफ जस्टिस संजीव खन्ना को भी अपनी संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक करना होगा.

    सुप्रीम कोर्ट की फुल कोर्ट ने यह तय किया है कि जजों को पद संभालते ही अपनी संपत्तियों का पूरा ब्योरा सार्वजनिक करना चाहिए. सीजेआई और जज अपनी संपत्तियों का पूरा ब्योरा स्वेच्छा से सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर सार्वजनिक करेंगे. मौजूदा समय में सीजेआई सहित सुप्रीम कोर्ट में कुल 30 जजों ने अपनी संपत्तियों का ब्योरा सार्वजनिक किया है.


    इनमें सीजेआई संजीव खन्ना से लेकर जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस अभय एस ओक, जस्टिस जेके माहेश्वरी, जस्टिस बीवी नागरत्ना जैसे जज शामिल हैं.

    ‘जांच पूरी होने के बाद ही मिलेगा पासपोर्ट’, SC से रणवीर इलाहाबादिया और आशीष चंचलानी को नहीं मिली राहत
    बता दें कि यह खबर ऐसे समय पर सामने आई है, जब हाल ही में जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास से कैश बरामद किया गया था. कैश मिलने के मामले की जांच के लिए सीजेआई संजीव खन्ना ने 22 मार्च को जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ तीन सदस्यीय आंतरिक जांच शुरू की थी. आरोप है कि जस्टिस वर्मा के आधिकारिक आवासीय परिसर से नोटों की गड्डियां पाई गई थीं, जहां 14 मार्च को आग लग गई थी. नोटों की ये गड्डियां आग बुझाने वाली फायर ब्रिगेड की टीम ने स्टोर रूम में देखी थीं. आग की चपेट में आने से बहुत सारे नोट जल गए थे.

    Share:

    इंदौर में लगभग 500 स्थानों पर वक्फ बोर्ड के पास जमीन

    Thu Apr 3 , 2025
    तीन सदस्यीय दल वक्फ बोर्ड की जमीनों का कर चुका है निरीक्षण मध्यप्रदेश की 108 तो इंदौर की जमीनों की जानकारी एकत्रित की गई है,कब्रिस्तान-मस्जिद की जमीनों पर कब्जे और अतिक्रमण पर विशेष नजर इंदौर। वक्फ बोर्ड की जमीनों को लेकर बिल पास होते ही एक बार फिर सुगबुगाहट तेज हो गई है। इंदौर जिले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved