img-fluid

इंदौर से चलने वाली सभी स्पेशल सफल, पुणे स्पेशल भी पैक हुई

May 17, 2023

  • पहले ही फेरे में मिली अच्छी बुकिंग, सभी स्पेशल ट्रेन में वेटिंग रही

इंदौर। इंदौर (Indore) से चलाई जा रही पांचों समर स्पेशल ट्रेनें (summer special trains) पूरी तरह सफल रही हैं। महू-इंदौर-पटना साप्ताहिक स्पेशल तो पहले से लोकप्रिय थी, बाद में घोषित की गई चार अन्य स्पेशल ट्रेनें भी यात्रियों को खूब रास आ रही हैं। इनमें इंदौर से दानापुर, इंदौर से भिवानी, इंदौर से कटरा और इंदौर से पुणे के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं। गुरुवार से शुरू हो रही इंदौर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल (09324) की स्लीपर श्रेणी में वेटिंग लग चुकी है और अब थर्ड एसी श्रेणी में 8 जून से पहले इस ट्रेन में कन्फर्म बर्थ नहीं मिल रही है।

पुणे स्पेशल ट्रेन की फस्र्ट एसी श्रेणी में भी 18, 25 मई और 1 जून को कन्फर्म बर्थ मिलना बंद हो चुकी है। बाकी दिनों में भी अब ज्यादा बर्थ नहीं बची हैं। इसी तरह बुधवार रात 11.30 बजे रवाना होने वाली इंदौर-कटरा स्पेशल ट्रेन की स्लीपर श्रेणी में 28 जून तक वेटिंग लग गई है। ट्रेन में स्लीपर श्रेणी के महज तीन कोच लगाए जा रहे हैं। बुधवार को जाने वाली ट्रेन के थर्ड एसी इकोनॉमी और सेकंड एसी में भी वेटिंग लग गई है। आधिकारिक सूत्र भी मान रहे हैं कि पहले ही फेरे में इंदौर से चलाई जा रही ट्रेनों में हुई जबरदस्त बुकिंग ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि मालवा-निमाड़ के यात्रियों को इन ट्रेनों की कितनी जरूरत थी। हालांकि इस बार भी पश्चिम रेलवे ने इंदौर से हावड़ा, इंदौर से रायपुर या दक्षिण भारत के किसी भी शहर के लिए कोई स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई, वरना इन रूटों के यात्रियों को भी बड़ा फायदा होता।


सांसद ने डीआरएम को कहा- स्पेशल ट्रेनों में हो रही अच्छी बुकिंग
सांसद शंकर लालवानी ने मंगलवार को रतलाम रेल मंडल के प्रबंधक (डीआरएम) रजनीश कुमार को बताया कि इंदौर से चलाई जा रही सभी स्पेशल ट्रेनों में अच्छी बुकिंग हो रही हैं और पहले ही फेरों में ट्रेनों की सभी श्रेणियों में वेटिंग लग चुकी है। इस पर डीआरएम ने भी प्रसन्नता जताई। दोनों इंदौर स्टेशन से मंगलवार को शुरू की गई भारत गौरव ट्रेन को हरी झंडी दिखाने पहुंचे थे। सांसद ने अग्निबाण को बताया कि जल्द ही वे इसकी जानकारी रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अनिलकुमार लाहोटी और पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोककुमार मिश्र को देंगे, ताकि भविष्य में इंदौर से और स्पेशल ट्रेनें चलाई जा सकें।

Share:

रिजल्ट जारी, बोर्ड फेल, वेबसाइट क्रैश, कहीं विषय गायब तो कहीं नंबर ही नहीं दिख रहे मार्कशीट में

Wed May 17 , 2023
– ऑनलाइन अंक दर्ज कराने में फजीहत – नहीं बन पाई मार्कशीट – 2 दिन बाद भी छात्र कर रहे इंतजार इंदौर, कमलेश्वर सिंह सिसोदिया। पांचवी और आठवीं (fifth and eighth) की परीक्षा का परिणाम 2 दिन पहले शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार (Education Minister Inder Singh Parmar) ने भोपाल में एक साथ जारी किया था। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved