img-fluid

इंदौर से चलने वाली सभी स्पेशल ट्रेन बंद

January 02, 2025


अब गर्मियों की छुट्टियों तक का इंतजार
इंदौर। पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने इंदौर (Indore ) से चलने वाली सभी स्पेशल ट्रेनों (special trains) का संचालन बंद (closed) कर दिया है। एक-एक करके इन ट्रेनों की अवधि पूरी हो चुकी है। आखिरी स्पेशल ट्रेन महू-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल के रूप में 1 जनवरी को रवाना हुई। अब नई स्पेशल ट्रेनों के लिए गर्मियों की छुट्टियों तक का इंतजार करना होगा।



2024 में इंदौर से अलग-अलग अवधि में पांच स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं। ऐसा कई साल बाद हुआ था कि इंदौर को पांच स्पेशल ट्रेन दी गई थीं। इनमें इंदौर-हजरत निजामुद्दीन द्विसाप्ताहिक स्पेशल, इंदौर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल, महू-कटरा त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस, महू-पटना द्विसाप्ताहिक स्पेशल और महू-बांद्रा द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं। इनमें से महू-कटरा स्पेशल ने नवंबर में आखिरी फेरा लगाया, जबकि पुणे, निजामुद्दीन, पटना ने दिसंबर में आखिरी फेरा लगाया। इंदौर से संचालित सभी ट्रेनों को अच्छा ट्रैफिक मिला और ज्यादातर दिनों में ट्रेन पैक रही। इससे उन रूटों पर चल रही नियमित ट्रेनों पर यात्रियों का दबाव कम हुआ।

अब कुंभ स्पेशल चलेगी
अगली स्पेशल इंदौर से प्रयागराज होते हुए बलिया के लिए चलाई जाना है, जो महाकुंभ स्पेशल के रूप में चलेगी। यह ट्रेन जनवरी और फरवरी में केवल दो-दो दिन चलाई जाएगी, जिसकी बुकिंग शुरू की जा चुकी है।

Share:

Alibaba का AI देगा Google Gemini, ChatGPT को टक्कर

Thu Jan 2 , 2025
डेस्क: ई-कॉमर्स फर्म के क्लाउड कंप्यूटिंग डिवीजन, अलीबाबा क्लाउड ने अपने विजुअल लैंग्वेज मॉडल, क्वेन-वीएल की कीमतें कम करने का फैसला लिया है. क्वेन-वीएल एक लैंग्वेज मॉडल है जिसे टेक्स्ट और इमेज दोनों को समझने के लिए डिजाइन किया गया है. चाइनीज कंपनी मार्केट में मौजूद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल्स Google Gemini और ChatGPT से जीतने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved