इंदौर। क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक में आज एक बड़ा निर्णय लिया गया, जिसमें झोन दो के सभी व्यापारिक क्षेत्रों को सोमवार से लेकर शनिवार तक खोलने का सुझाव प्रशासन को दिया है। इसके साथ-साथ राखी के त्यौहार को देखते हुए राखी की छोटी-छोटी दुकानों को भी अनुमति देने की मांग की गई, लेकिन उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। सवा 11 बजे से रेसीडेंसी कोठी में शुरू हुई बैठक में संभागायुक्त पवन शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह एवं निगमायुक्त प्रतिभा पाल के साथ नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, विधायक रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़, महेंद्र हार्डिया तथा पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता मधु वर्मा भी मौजूद थे। सभी ने सुझाव दिया कि आगामी त्यौहार को देखते हुए व्यापार-व्यवसाय को छूट दी जाना चाहिए। इस पर झोन 2 को पूरे 6 दिन खोलने का निर्णय हुआ है, जिसके आदेश कलेक्टर जारी करेंगे। झोन 1 और 3 में पूर्व की तरह ही नियम लागू रहेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved