जयपुर । राज्य सरकार (State Government) ने एक अधिसूचना जारी कर (Issuing A Notification) राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) की समस्त सेवाओं (All Services) को तत्काल प्रभाव से (With Immediate Effect) 17 नवम्बर 2022 से आगामी 6 माह तक (From 17 November 2022 to the Next 6 Months) अत्यावश्यक सेवा घोषित किया (Declared as Essential Service) ।
इस संबंध में शासन उप सचिव गृह विभाग ने बताया कि राज्य सरकार के ध्यान में आया है कि राजस्थान पथ परिवहन निगम के विभिन्न कर्मचारी संगठनों द्वारा प्रदेशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है।
उन्होंने बताया कि इस हड़ताल से राजस्थान रोडवेज की समस्त सेवाओं, कार्यालयों एवं उनके क्रियाकलापों से संबंधित सेवाओं के प्रदाय एवं अनुरक्षण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा, साथ ही इसके परिणामस्वरूप जन समुदाय को भारी कठिनाई का सामना भी करना पड़ेगा।
उप सचिव ने बताया कि उपरोक्त परिस्थितियों के मध्यनजर ही राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की समस्त सेवाओं को आगामी 6 माह तक के लिए अत्यावश्यक सेवा घोषित किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved