• img-fluid

    क्रिकेट से खत्म हो जाएंगे ऑलराउंडर! IPL के बाद इस घरेलू ट्रॉफी में भी BCCI ने लागू किया यह नियम

  • July 07, 2023

    मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का चर्चित ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम 16 अक्टूबर से शुरु होने वाली सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में इस्तेमाल किया जाएगा। बीसीसीआई की शीर्ष परिषद ने शुक्रवार को इसे मंजूरी दी। ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम पिछले सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में शुरु हुआ था, लेकिन खिलाड़ी को 14वें ओवर में या इससे पहले लाना होता था और उसका नाम टॉस से पहले बताना होना था। हालांकि यह अगले सत्र से बदल जाएगा और वैसा ही इस्तेमाल होगा जैसा आईपीएल में होता है, टीमों को टॉस से पहले अंतिम एकादश के अलावा चार स्थानापन्न खिलाड़ियों के नाम तय करने की अनुमति भी दी जाएगी।

    ऑलराउंडर्स को कैसे नुकसान?
    इम्पैक्ट प्लेयर नियम के चलते टीम में ऑलराउंडर की भूमिका कम हो जाती है, क्योंकि आपको किसी ऑलराउंडर को चुनने की मजबूरी नहीं होती। आप अच्छे बल्लेबाजों या गेंदबाजों का चयन करिए और जब जरूरत पड़े तो उनमें से किसी एक को बदल दीजिए। बीसीसीआई ने शुक्रवार को मुंबई में हुई बैठक में इस नियम को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी मंजूरी दे धी। नियम के एक दिशानिर्देश के अनुसार, ‘दोनों टीमों को प्रत्येक मैच में एक ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ का इस्तेमाल करने की अनुमति होगी। यह हालांकि अनिवार्य नहीं है।’


    एशियन गेम्स में खेलेगी टीम इंडिया
    शीर्ष परिषद ने सितंबर-अक्टूबर में हांगझोउ एशियाई खेलों के लिए पुरुष और महिला टीमों की भागीदारी भी मंजूर कर दी है। पुरुष स्पर्धा 28 सितंबर से शुरु होगी, जिसमें दोयम दर्जे की भारतीय टीम हिस्सा लेगी जबकि 19 सितंबर से शुरु हो रही महिलाओं की स्पर्धा में मुख्य टीम शिरकत करेगी। क्रिकेट एशियाड इतिहास में केवल तीन बार ही खेला गया है और पिछली बार यह इंचियोन में 2014 में आयोजित हुआ था जिसमें भारत ने हिस्सा नहीं लिया था।

    वनडे वर्ल्ड कप और एशिया कप साथ-साथ
    यह प्रतियोगिता पांच अक्टूबर से शुरु हो रहे पुरुष वनडे विश्व कप के साथ ही आयोजित हो रही है। बीसीसीआई ने एक नोट में कहा कि व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम को देखते हुए एशियाई खेलों के लिए टीम उतारना एक चुनौती होगी, लेकिन राष्ट्र के लिए खेलना भी महत्वपूर्ण है और चुनौतियों से उबरते हुए दोनों वर्गों में भारतीय टीम खेलेगी। भारत पुरुष और महिला वर्ग दोनों में स्वर्ण पदक जीतने का प्रबल दावेदार है।

    Share:

    गुजरात हाईकोर्ट का फैसला "बिल्‍कुल भी आश्चर्यजनक नहीं" था - केसी वेणुगोपाल

    Fri Jul 7 , 2023
    तिरुवनंतपुरम । गुजरात हाईकोर्ट के फैसले पर (On Gujarat High Court’s Verdict) एआईसीसी महासचिव (AICC General Secretary) के.सी. वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने कहा कि यह “बिल्‍कुल भी आश्चर्यजनक नहीं” था (This was “Not Surprising At All” ), क्योंकि (Because) “गुजरात से कुछ अनुकूल प्राप्त कर पाना अब मुश्किल है” (“It is now Difficult to Get […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved