आज से ही विभाग ने सुविधा दी… कोरोना वायरस के संक्रमण के बावजूद 1200 करोड़ का राजस्व भी अब तक प्राप्त
इन्दौर। वित्तीय माह (Financial Month) मार्च को देखते हुए शहर के चारों रजिस्ट्रार कार्यालय (Registrar’s Office) अब 31 मार्च तक प्रात: 8.30 बजे से आम लोगों के लिए खुल जाएंगे। आज से ही यह सुविधा विभाग ने शुरू की है। इधर कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण के बावजूद रजिस्ट्रार कार्यालय को कल तक 1200 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हो चुका है।
वित्तीय माह मार्च और 1 अप्रैल से लागू होने वाली प्रस्तावित गाइड लाइन (Guide Line) में जमीनों के भाव बढऩे की संभावना को देखते हुए मोती तबेला (Moti Tabela) सहित शहर के तीन अन्य रजिस्ट्रार कार्यालय में इन दिनों बड़ी संख्या में लोग अपनी सम्पत्ति का पंजीयन कराने आ रहे हैं। हालांकि आम लोगों को सर्वर डाउन होने के कारण परेशान भी होना पड़ रहा है, क्योंकि लोड बढऩे के कारण सर्वर बार-बार डाउन हो रहा है। इधर, अब तक रजिस्ट्रार कार्यालय में प्रात 10.30 बजे से काम शुरू होता था। इसके समय में भी परिवर्तन किया गया है। आज से ही शहर के चारों रजिस्ट्रार कार्यालय प्रात: 8.30 बजे से आम लोगों के लिए खुल जाएंगे और यहां सामान्य कामकाज शुरू होते हुए आम आदमी सुबह ही अपनी सम्पत्ति का पंजीयन करा सकता है। यह सुविधा आम लोगों को 31 मार्च तक उपलब्ध रहेगी। इधर रजिस्ट्रार कार्यालय के लिए यह भी राहत की बात रही है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के बावजूद विभाग को इस वित्तीय वर्ष में 1200 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हो गया है। विभाग को इस वर्ष का जो लक्ष्य दिया गया वह 1320 करोड़ रुपए का है। अधिकारियों को विश्वास है कि दिए गए राजस्व के लक्ष्य से अधिक का राजस्व 31 मार्च तक विभाग को प्राप्त हो जाएगा।
वकीलों ने कहा- सम्पत्ति का पंजीयन कराने आने वाले परेशान होंगे
इधर कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकरणों के चलते जिला प्रशासन ने रात्रि में बाजार 10 के बजाय 9 बजे बंद कराने का निर्णय लिया है। उक्त समय को लेकर रजिस्ट्रार कार्यालय के वकीलों ने सवाल खड़े किए हैं। वकीलों (Lawyers) का कहना है कि वित्तीय माह मार्च में देर रात तक कार्यालय खुला रहता है और लोग अपनी सम्पत्ति का पंजीयन कराने आते हैं। 9 बजे बाद अगर कोई व्यक्ति कार्यालय से निकलता हैतो पुलिस उसके साथ सख्ती भी कर सकती है और आम लोगों को इस दौरान परेशान होना पड़ सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved