मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। आज (बुधवार) Covid-19 के 63,309 नए मामले आए और संक्रमण से 985 और लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 44,73,394 और मृतक संख्या 67,214 हो गई है।
अब तक 37,30,729 मरीज ठीक हुए
पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 61,181 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अब तक 37,30,729 मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में 6,73,481 मरीज इलाज करा रहे हैं। मुंबई में Covid-19 के 4966 नए मामले आए और 78 लोगों की मौत हो गई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने बताया कि नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 6,40,507 हो गई जबकि मृतकों की संख्या 12,990 हो गई है। बीएमसी के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान 5300 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। शहर में अब तक 5,60,401 मरीज ठीक हो चुके हैं।
मुफ्त वैक्सीनेशन का फैसला
कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को फैसला किया है कि 18 -44 साल के लोगों को मुफ्त वैक्सीन की खुराक दी जीएगी। यह निर्णय कैबिनेट की बैठक में लिया गया। जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मीडिया को इसकी जानकारी दी। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा कि यदि आवश्यक हो तो इंपोर्ट सहित विभिन्न स्रोतों से उपलब्ध खुराक की आपूर्ति के आधार पर नागरिकों को एक मई से होने वाले मेगा-टीकाकरण अभियान की सूचना दी जाएगी।
SII और BIL के संपर्क में सरकार
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, राज्य में वित्तीय संकट के बावजूद लोगों का स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है, इसीलिए राज्य सरकार ने 18-44 आयु वर्ग के बीच सभी को मुफ्त टीकाकरण देने का फैसला किया है। टोपे ने कहा कि वर्तमान में वैक्सीन भारत के सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड से उपलब्ध हैं और राज्य सरकार अधिक खुराक की खरीद के लिए उनके संपर्क में है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved