कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) ने कहा कि सभी प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स (All protesting Doctors) अपने काम पर लौट आएं (Should Return to their Work) । मामला हमारे हाथ में नहीं बल्कि सीबीआई के हाथ में है।
कोलकाता के रेप और मर्डर मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “हम सीआईएसएफ की सभी आवश्यकताओं को पूरा कर रहे हैं… यह सब केंद्र सरकार और कुछ वामपंथी दलों द्वारा रची गई साजिश है। वे इस साजिश में शामिल हैं… हम आपको किसी चीज के लिए नहीं रोक रहे हैं… कई नियम हैं जैसे अगर आप रोज सड़कों पर इकट्ठा होते हैं, तो लोगों को परेशानी होती है, कई घरों में बुजुर्ग लोग रहते हैं, माइक की वजह से उन्हें सोने में परेशानी होगी। इसीलिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियम हैं कि रात 10 बजे के बाद माइक नहीं बजाना चाहिए या एक तय सीमा से ज्यादा शोर नहीं होना चाहिए, लेकिन पिछले 1 महीने से हमने यह सब बंद कर दिया है। हम अनुरोध करेंगे कि अब सभी प्रदर्शनकारी अपने काम पर लौट आएं, अब दुर्गा पूजा के लिए आएं। मामला हमारे हाथ में नहीं बल्कि सीबीआई के हाथ में है।
भाजपा नेता गौरव भाटिया ने पलटवार करते हुए कहा पश्चिम बंगाल के लोग और देश संविधान का रक्षक बन गया है…पीड़ित के परिवार के साथ खड़े होने के बजाय, वह (ममता बनर्जी) उनके साथ खड़ी हैं बलात्कारियों…सीजेआई ने कहा कि एफआईआर दर्ज करने में कम से कम 14 घंटे की देरी हुई…क्या ममता बनर्जी अब भी पश्चिम बंगाल की सीएम बनी रहना चाहती हैं?…उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए, ताकि निष्पक्ष जांच हो सके।
यदि जांच के दौरान साक्ष्यों से पता चलता है कि वह लापरवाह थी और साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ में भी शामिल थी, तो उसका पॉलीग्राफ टेस्ट कराया जाना चाहिए और उसकी गिरफ्तारी जरूरी हो सकती है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि पीड़ित के परिवार के सदस्यों और जिले के प्रत्येक नागरिक को न्याय मिले
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved