भोपाल। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत 200 हितग्राहियों को तीसरी किश्त के रूप में एक करोड़ की राशि का वितरण किया। उन्होंने कहा कि सभी गरीबों को प्रधानमंत्री मोदी की मंशानुरूप पक्के आवास मुहैया कराये जायेंगे। मंत्री डॉ. मिश्रा ने दतिया के वृंदावन धाम में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि दतिया को धार्मिक क्षेत्र के साथ-साथ पर्यटन के क्षेत्र में भी विकसित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही दतिया में एक पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र की भी शुरूआत की जायेगी। डॉ. मिश्रा ने उपस्थितजनों से कोरोना से बचाव के लिये मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन निरंतर करने का आव्हान किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved