प्रयागराज। प्रयागराज महाकुम्भ (Prayagraj Maha Kumbh) में भगदड़ से 30 लोगों की हुई मौत के बाद योगी सरकार (yogi government) ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और भीड़ को कंट्रोल करने के लिए प्रयास तेज कर दिए। सरकार ने फिर से सारे पीपा पुल खोल दिए, जहां से श्रद्धालु आसानी से संगम घाट पहुंचेंगे। महाकुंभ में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है। दूर-दराज से भारी संख्या में भक्त आ रहे हैं और त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं।
श्रद्धालुओं के बढ़ते दबाव को देखते हुए प्रशासन ने प्रयागराज के सारे पुल खोल दिए। अब लोग इन पीला पुल से होकर संगम घाट पहुंचेंगे और पवित्र स्नान करेंगे। प्रयागराज में बुधवार को मची भगदड़ के बाद यातायात को सुचारू करने के लिए महाकुंभ मेले क्षेत्र के 30 पीपा पुलों को खोल दिया गया है। हर पुल में सिर्फ एक ही दिशा में जाने की अनुमति रहेगी और वापसी के लिए समानांतर पीपा पुल स्थित है। मेला क्षेत्र के एक दिशा में त्रिवेणी संगम है तो अन्य घाट विपरीत दिशा में गंगा नदी के किनारे और अखाडों के करीब स्थित हैं, जो पीपा पुलों से कनेक्ट हैं।
महाकुंभ के डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा कि 3 फरवरी को बसंत पंचमी पर अमृत स्नान की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस एक्टिव है। भीड़ के दबाव को देखते हुए सारे पुल खोल दिए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। महाकुंभ भगदड़ को लेकर यूपी के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि 36 घायल लोग अस्पताल में भर्ती हैं।
सभी का बहुत अच्छा इलाज किया जा रहा है और उनके साथ आए लोगों के लिए व्यवस्था की गई है। ये लोग देवरिया, दिल्ली और बिहार जैसे अलग-अलग जगहों के हैं, उनके परिवारों को सूचित कर दिया गया है। किसी की हालत गंभीर नहीं है, लेकिन उनमें से कुछ के फ्रैक्चर हुए हैं, उन्हें ठीक होने में 3 हफ्ते तक का समय लगेगा, ऐसे 2-3 मामले हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved