img-fluid

‘MP में सभी पुलिसकर्मियों के…’, CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान

March 15, 2025

उज्जैन: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने उज्जैन (Ujjain) में पुलिस विभाग (Police Department) द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह (Holi Milan Function) में पुलिसकर्मियों के हित में बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सभी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के पास अपना निजी घर होगा. इसके लिए पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के माध्यम से पूरे मध्य प्रदेश के पुलिसकर्मियों के लिए प्लान बनाया जा रहा है. भविष्य में पुलिसकर्मियों के निजी मकान पुलिस विभाग द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे.

उज्जैन में पुलिस लाइन में आयोजित पुलिस होली मिलन समारोह में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिरकत की. उन्होंने मंच से कहा कि मध्य प्रदेश के हर पुलिसकर्मियों के पास निजी मकान होना चाहिए. एमपी सरकार पुलिसकर्मियों को आवास की सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है.


एमपी सरकार के नियम अनुसार 20 हजार रुपये से अधिक राशि की वस्तु खरीदने पर सरकार से अनुमति लेने की आवश्यकता होती है. इस नियम को भी सरकार बदलने जा रही है. वर्तमान समय में 20 हजार रुपये की बड़ी अहमियत नहीं है कि सरकार से अनुमति लेने की जरूरत पड़े.

इस नियम के चलते पुलिसकर्मी अवैध कॉलोनी में मकान ले लेते हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के माध्यम से पुलिस कर्मचारियों को निजी मकान उपलब्ध कराने की दिशा में काम किया जा रहा है. इसके अलावा, शासकीय आवास की भी पुलिस कर्मियों को कभी कमी महसूस नहीं होने दी जाएगी.

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि पुलिस त्याग और बलिदान करती है. प्रमुख त्योहार भी वह अपने परिवार के साथ नहीं मना पाती है, इसलिए पुलिस की समाज में अलग ही प्रकार की छवि है. पुलिस हर विपरीत परिस्थिति में दीवार बनकर खड़ी हो जाती है. पुलिसकर्मियों के योगदान को कम नहीं आंका जा सकता.

Share:

इंदौर: होली के दिन वकील के ऊपर दर्ज किये गए प्रकरण के विरोध में चक्का जाम, रहा चलते लोगों के साथ की मारपीट

Sat Mar 15 , 2025
इंदौर। इंदौर (Indore) में दो वकीलों (Lawyers) के खिलाफ एफआईआर (FIR) के विरोध में वकीलों ने परदेशीपुरा थाने (Pardesipura Police Station) का घेराव कर दिया। इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट चौराहे (High Court Square) पर चक्काजाम भी किया। इस दौरान डायल 100 गाड़ी को भी रोक दिया। दरअसल, होली पर कुलकर्णी का भट्टा का रहने वाला […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved