भोपाल । मध्यप्रदेश विधानसभा का आगामी सत्र 21 सितम्बर से शुरू होने जा रहा है। इसको लेकर विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक हुई। बैठक में सदन के नेता एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रतिपक्ष के नेता एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह, पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक विजयलक्ष्मी साधौ, पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा, विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मो. सुलेमान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सर्वदलीय बैठक में मुख्यत: कोविड-19 से प्रभावित 39 वर्तमान विधानसभा सदस्यों के साथ ब्यावरा विधायक गोवर्धन सिंह दांगी के निधन को देखते हुए विचार-विमर्श किया गया और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कोविड-19 के चलते विधानसभा का प्रस्तावित सत्र केवल एक दिन 21 सितम्बर को आवश्यक वित्तीय एवं विधायी कार्य सीमित उपस्थिति के साथ संपन्न होगा। इस दौरान निधन उल्लेख सहित शासकीय कार्य किये जाएंगे।
बता दें कि विधानसभा का प्रस्तावित सत्र तीन दिवसीय 21, 22 व 23 सितम्बर को संपन्न होना था। तीनों दिन के लिए विधानसभा सचिवालय को प्रश्नकाल, ध्यानाकर्षण, शून्यकाल की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। सर्वदलीय बैठक में निर्णय लिया गया है कि विधानसभा सचिवालय को प्राप्त सभी सूचनाओं के उत्तर सदस्यों को लिखित रूप में दिये जाएंगे। सत्र में दोनों पक्षों के सहमति के आधार पर उपस्थिति-गण पूर्ति करते हुये पूर्ण होगी। कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुये विधानसभा सचिवालय स्थित एलोपैथिक चिकित्सालय में कोरोना का रेपिड टेस्ट स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से सभी सदस्यों के साथ विधानसभा सचिवालय के समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों का अनिवार्य रूप से किया जाएगा।
बैठक में अपर मुख्य सचिव मो. सुलेमान द्वारा कोविड-19 के संबंध में प्रस्तुतिकरण दिया गया, साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी गई। हिस
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved