नई दिल्ली। मणिपुर हिंसा को लेकर गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में ऑल पार्टी मीटिंग शुरू हो चुकी है। अहम विपक्षी दल कांग्रेस ने पीएम मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए मीटिंग से किनारा कर लिया है। वहीं एनसीपी चीफ शरद पवार, टीएमसी चीफ ममता बनर्जी भी बैठक में नहीं पहुंचे हैं। हालांकि दोनों के प्रातिनिधियों के बैठक में होने की बात कही जा रही है। बैठक में आरजेडी से मनोज झा शामिल हुए हैं।
कांग्रेस ने मणिपुर पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि प्रधानमंत्री की गैरमौजूदगी में इस बैठक का कोई मतलब नहीं रह जाता है। कांग्रेस ने मणिपुर पर 50 दिनों से ज़्यादा वक्त बीत जाने के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल किया।
गुरुवार को कांग्रेस राहुल गांधी ने ट्वीट किया कर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “मणिपुर 50 दिनों से जल रहा है लेकिन प्रधानमंत्री चुप रहे। सर्वदलीय बैठक तब बुलाई गई है जब प्रधानमंत्री देश में नहीं हैं. यह स्पष्ट है, यह बैठक प्रधानमंत्री के लिए महत्वपूर्ण नहीं है।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved