ग्वालियर । अटल जी की 100वीं जयंती पर (On the 100th birth anniversary of Atal ji) ग्वालियर में (In Gwalior) सर्वदलीय पुष्पांजलि दी गई (All-party Floral Tribute given) । भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 100वां जन्मदिवस पर ग्वालियर में उनके पैतृक निवास पर भारतीय जनता पार्टी के साथ कांग्रेस के नेताओं ने भी पहुंचकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
ग्वालियर के शिंदे की छावनी स्थित कमल सिंह के बाग में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का पैतृक निवास है। आज, उनकी 100वीं जयंती के अवसर पर, भाजपा के जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ता वहां पहुंचे और उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर अटल जी के भांजे और पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा और ग्वालियर के पूर्व सांसद विवेक नारायण शेजवलकर भी मौजूद रहे।
पूर्व सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा : अटल जी की छवि विश्व स्तर पर अमिट है। ग्वालियर के लिए यह गर्व का विषय है कि उनके जन्मदिन को ‘ग्वालियर गौरव दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा है ।”
अटल जी का व्यक्तित्व सर्वमान्य नेता का रहा है, और इसी कारण विपक्ष में बैठी कांग्रेस पार्टी ने भी उनके प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र शर्मा और विधायक सतीश सिकरवार के साथ अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी अटल जी के निवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन और उनका योगदान भारतीय राजनीति के साथ-साथ सामाजिक जीवन में भी अमिट छाप छोड़ गया है। आज उनकी 100वीं जयंती के मौके पर, ग्वालियर ने सर्वदलीय भावना का परिचय देते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी, जो उनकी सर्वसमावेशी सोच और प्रेरणादायक व्यक्तित्व का प्रमाण है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved