• img-fluid

    Hathras गैंगरेप-मर्डर मामले में सभी पक्षकारों ने देखी वीडियो क्लिप

  • January 17, 2021


    लखनऊ । इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ (Lucknow bench of Allahabad High Court) ने हाथरस में दलित युवती के साथ कथित गैंगरेप और मौत के मामले में पूर्व में उपलब्ध कराई गई ऑडियो और वीडियो क्लिप देखी। अपर महाधिवक्ता वीके शाही ने यह जानकारी दी। अदालत ने पिछले साल 16 दिसंबर को सुनवाई के दौरान ही शनिवार की तारीख तय करते हुए सभी पक्षकारों को ये क्लिपिंग देखने को कहा था।

    आदेश के तहत याची की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता जेएन माथुर, राज्य सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता वीके शाही, गृह सचिव तरुण गाबा, हाथरस के तत्कालीन जिलाधिकारी प्रवीण कुमार और पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, युवती के भाई एवं भाभी और उनकी वकील सीमा कुशवाहा भी उपस्थित थीं।



    पीठ के दोनों न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजन राय और न्यायमूर्ति जसप्रीत सिंह भी उपस्थित थे। ऑडियो और वीडियो क्लिप देखने के दौरान किसी को उस पर प्रतिक्रिया देने की इजाज़त नहीं थी। सभी से कहा गया था कि यदि वे चाहें तो अपनी-अपनी टिप्पणियां लिख लें और पूर्व आदेश के अनुपालन में वे अपना जो भी पक्ष रखना चाहते हैं वह 27 जनवरी को सुनवाई के दौरान रख सकते हैं।

    अदालत ने मामले में स्वतः संज्ञान लिया था। कई बार इस मामले में सुनवाई हो चुकी है। पहली सुनवाई के बाद ही अदालत ने मीडिया से हाथरस के बारे में जो ख़बरें चलायी गई थीं उनकी क्लिपिंग जमा करने का आदेश दिया था। इसके बाद विभिन्न मीडिया चैनलों और अखबारों ने ऑडियो और वीडियो क्लिप अदालत में जमा कराई थीं।

    उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में 14 सितंबर को कथित सामूहिक बलात्कार की शिकार युवती की दिल्ली के अस्पताल में 29 सितंबर को मौत हो गयी थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की, जिसके बाद इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है।

    Share:

    एम्स में गार्ड को ये वैक्सीन लगने के बाद हो गई एलर्जी, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती

    Sun Jan 17 , 2021
    नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में शनिवार को एक गार्ड को कोवैक्सीन टीके की पहली खुराक लगाए जाने के बाद एलर्जी हो गई जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने बताया कि शाम चार बजे के बाद इस सुरक्षा गार्ड को टीका […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved