भोपाल। राजधानी भोपाल में 1 अप्रैल को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर नगर निगम, प्रशासन और पुलिस तैयारियों में जुट गए हैं। कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर अविनाश लवानिया ने समीक्षा बैठक ली और अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यस्थल पर उपस्थित रहें। वह सभी अधिकारी, जिनकी कार्यक्रम में ड्यूटी लगाई गई है, अपना आरटीपीसीआर टेस्ट करा लें। अधिकारी पहले से ही कार्यस्थल पर जाकर समन्वय स्थापित करें। बैठक में निगमायुक्त, एडीएम हरेंद्र नारायण, माया अवस्थी व अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अप्रैल के दौरे की तैयारियों के संबंध में जिले के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन अधिकारियों की ड्यूटी कत्र्तव्य स्थलों पर लगाई गई है वे उन स्थलों पर जाकर पूर्व निरीक्षण कर लें और जिन अधिकारियों द्वारा निर्माण कार्य, अन्य प्रकार के कार्य किए जा रहे हैं, उसके सर्टिफिकेशन पत्र संबंधित पुलिस अधिकारी को उपलब्ध करा दें। पीडब्ल्यूडी या अन्य कोई एजेंसी, जिनके द्वारा किसी प्रकार का निर्माण कार्य, बैरिकेडिंग की जा रही है उसके संबंध में भी अपना सर्टिफिकेट जारी करें। इसके अतिरिक्त सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने आईडी कार्ड अनिवार्य रूप से रखें और कलेक्टोरेट द्वारा जारी किए गए विशेष पास को भी अपने साथ रखें। कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि उनके क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर व्यवस्था बनाएं, ताकि आमजन को कोई परेशानी न हो। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित 1 अप्रैल के दौरे को देखते हुए सभी स्थलों पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री के आगमन और प्रस्थान तक अनेक जगहों पर सुरक्षा की दृष्टि से अधिकारियों को तैनात किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved