न अस्पतालों में जगह… न परिजनों को इलाज का भरोसा
इंदौर। विपदा के इस समय में हार न मानने वाले लोगों ने स्वयं ही कोरोना (Corona) की जंग से लडऩे का फैसला करते हुए अपने परिजनों के इलाज की न केवल तमाम जानकारियां इकट्ठा कर ली, बल्कि ऑक्सीजन (Oxygen) लेवल घटने तक की स्थिति तक में स्वंय को संयमित करते हुए सिलेंडर की व्यवस्था घर में ही कर उपचार शुरू कर दिया है और इसके परिणाम इतने कारगर हैं कि मरीज गंभीर स्थिति में पहुंचने से पहले ही सामान्य स्थिति में रहकर स्वयं को ठीक करने में लगे हुए हैं।
शहर में चार स्थानों पर निजी सिलेंडर रिफलिंग सेंटर (refilling center) लोगों की जान बचाने का काम कर रहे हैं… यहां बड़ी तादाद में सिलेंडर लिए लोग रिफलिंग एवं नए सिलेंडर हासिल करने के लिए कतार लगाए खड़े हैं। इंदौर के खातीपुरा क्षेत्र में स्थित रिफलिंग सेंटर पर मरीजों के परिजनों की भारी भीड़ इस बात का अहसास कराती है कि इस जंग में शहर केवल अस्पताल और डाक्टरों के भरोसे नहीं, बल्कि स्वयं बीमारी से लडऩे की तैयारी में जुटा है, हालांकि इन रिफलिंग सेंटरों पर घंटों इंतजार के बाद ऑक्सीजन (Oxygen) मिल पा रही है, लेकिन यहां मौजूद लोग एक दूसरे की मदद कर जरुरतें पूरी करते भी नजर आ रहे हैं।
कई ठीक हो रहे हैं घरों में ही इलाज करके
ऑक्सीजन (Oxygen) लेवल 85 से 87 पहुंचने की स्थिति में भी लोगों ने संयम नहीं खोया और ऑक्सीजन सिलेंडर के माध्यम से साधारण नली के द्वारा मरीजों को लगातार आराम और ऑक्सीजन देकर उनका लेवल 90 से 95 के बीच आने में सफलता हासिल कर ली है। यह स्थिति तत्काल अस्पताल की जरुरत जहां कम कर रही है, वहीं गंभीर हालत में पहुंचने से पहले ही मरीजों का संबल बढ़ा रही हैं और कोरोना के इलाज में सबसे ज्यादा आवश्यकता आत्म विश्वास की है।
प्रशासन भी कर रहा है सहयोग
कोरोना (Corona) के पहले दौर में जनता को घरों में कैद कर अस्पतालों में डाल कर चुनिंदा अस्पतालों को ही इलाज के लिए इजाजत देने वाली प्रशासन भी समझ चुका है कि इतने बड़े पैमाने पर उभरी महामारी को हराने में न सरकार न प्रशासन न अस्पताल सक्षम है इसलिए घरों में ही इलाज के लिए प्रेरित लोगों को मदद के लिए ऑक्सीजन रिफलिंग सेंटर (refilling center) पर न केवल कनाते लगाकर लोगों को गर्मी से बचाया जा रहा है, बल्कि वहां तैनात प्रशासनिक अधिकारी उनकी हरसंभव मदद कर रहे हैं।
महंगी ऑक्सीजन पर भी रोष नहीं
इन रिफलिंग सेंटरों (refilling centers) पर ऑक्सीजन (Oxygen) सामान्य दामों से अधिक दामों पर उपलब्ध है लेकिन इसके बावजूद भी लोगों में कोई रोष नहीं है, क्योंकि उनकी प्राथमिकता सबसे पहले ऑक्सीजन सिलेंडर रिफलिंग कराने की हो रही है। उन्हें इस बात का अहसास है कि घर पर इलाज के लिए आवश्यक आक्सीजन की चुकाई जाने वाली कीमत किसी अस्पताल में भर्ती होने के बाद होने वाले खर्चों से जहां बेहद कम है, वहीं यह ऑक्सीजन उनके परिजन को जीवन प्रदान कर रही है।
रिफलिंग है पर सिलेंडरों का टोटा
ऑक्सीजन रिफलिंग सेंटरों (refilling centers) पर देर से ही सही पर लोगों को सिलेंडर रिफलिंग की सुविधा उपलब्ध है। लेकिन अब समस्या सिलेंडरों को लेकर है क्योंकि हर परिजन चाहता है कि उसके घर में एक एक्स्ट्रा सिलेंडर हो ताकि किसी आपात स्थिति में उसके परिजन को ऑक्सीजन की कमी से न जूझना पड़े। इसके चलते कुछ लोग बड़े सिलेंडरों की जुगाड़ में लगे हैं तो कुछ दो-दो सिलेंडर अपने घरों में रख रहे हैं। इसके चलते सिलेंडरों का टोटा शहर में नजर आ रहा है…
एक दूसरे के नंबर ले रहे हैं लोग
रिफलिंग सेंटरों (refilling centers) पर इंतजार करती भीड़ में भी लोग आने वाले वक्त की समस्याओं से जूझने की जुगाड़ करते नजर आ रहे हैं… यहां मौजूद लोग एक दूसरे का फोन नंबर लेकर अपने संबंधों को प्रगाढ़ बनाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं… ताकि किसी आपात स्थिति में सिलेंडर या रिफलिंग न मिलने पर एक दूसरे की मदद से परिजनों की जान बचाई जा सके। बाजार में ऐसी किट भी उपलब्ध है जिसमें एक सिलेंडर के जरिए 2 से 3 लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा सकती है।
डर पर जीत
कोरोना (Corona) के इलाज के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है आत्मविश्वास जगाना… डर को मिटाना और संयमित रहकर कोरोना को हराना… इसके लिए चार बातें जरूरी हैं…
कोरोना के लक्षण नजर आते ही स्वयं को संयमित करें साधारण बीमारी समझें… मानसिक दबाव से मुक्त हों और शरीर को आराम की दशा में लाएं…
ऑक्सीजन (Oxygen) लेवल पर नजर रखें… सांसों का व्यायाम शुरू करें… गहरी सांसें लेते हुए पानी पीने की मात्रा बढ़ाएं।
नियमित दवाएं शुरू करें… इसके लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से लेकर मेडिकल स्टोर पर भी 12 दवाइयों का पैकेट उपलब्ध हैं।
ऑक्सीजन (Oxygen) लेवल घटने पर अस्पताल जाने से पहले घर में ही सिलेंडर की व्यवस्था कर ऑक्सीजन लेवल बढ़ाएं। भागदौड़ से बचें और अस्पताल मिलने पर ही आराम से घर से निकले ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved