• img-fluid

    आप के सभी नवनिर्वाचित पार्षद किसी के प्रलोभन अथवा झांसे में न आएं – अरविंद केजरीवाल

  • December 11, 2022


    नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक (National Coordinator) और दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आप के सभी नवनिर्वाचित पार्षदों (All Newly Elected Councilors of AAP) से कहा कि (Told that) वे किसी के प्रलोभन अथवा झांसे में न आएं (They should not Fall for Anyone’s Temptation or Trap) । वे आपको 10-50 लाख रुपये में खरीदने की कोशिश करेंगे, लेकिन उनके झांसे में न आएं, अगर वे फोन करते हैं या मिलने आते हैं, तो इसे रिकॉर्ड करें…उन्हें बेनकाब करना जरूरी है। सभी पार्षदों और आप के वरिष्ठ नेतृत्व के बीच यह पहली औपचारिक बातचीत थी।


    उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और दिल्ली के प्रदेश संयोजक गोपाल राय के साथ केजरीवाल ने पार्षदों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि किसी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे। उन्होंने कहा, ऐसा नहीं होना चाहिए कि इस बार हमने भाजपा के भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी है और अगले चुनाव तक भाजपा हमारी पार्टी के पार्षदों द्वारा पैदा किए गए भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए हमसे लड़ रही होगी। लोगों का आप पर बहुत विश्वास है और आप सभी को यह सुनिश्चित करना होगा कि आपके काम से यह विश्वास और मजबूत हो। दिल्ली के सीएम ने आप विधायकों और पार्षद के बीच बेहतर समन्वय की भी मांग की और दोनों को साथ मिलकर काम करने को कहा।

    केजरीवाल ने पार्षदों से कहा, जनता और पार्टी ने आप पर भरोसा जताया है और अब आपके काम से पूरे देश में उसकी झलक मिलनी चाहिए। सीएम ने कहा- सभी पार्षद अगले 5 साल में ऐसा कमाल का काम करें कि जनता का विश्वास हम पर और मजबूत हो जाए। हमने दिल्ली में लगन से काम कर जनता का दिल जीत लिया है जिसके कारण तमाम प्रचार के बाद भी भाजपा लोगों की आस्था नहीं तोड़ पाई।

    इस बीच, सिसोदिया ने कहा, यह एमसीडी के लिए एक स्वर्ण युग होने जा रहा है, अब हमें कचरे के पहाड़ों को साफ करना है, सभी सड़कों को साफ करना है, सभी सड़कों को ठीक करना है और प्राथमिक स्वास्थ्य प्रणाली में सुधार करना है। पार्टी ने आतिशी, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और आदिल खान को पार्षदों के लिए समन्वयक और संरक्षक के रूप में नियुक्त करने की भी घोषणा की और उन्हें तीन-तीन जोन की देखभाल की जिम्मेदारी है।

    Share:

    अब भारतीय रुपये में होगा इंटरनेशनल ट्रेड, मोदी सरकार ने बैंकों से कही ये बड़ी बात

    Sun Dec 11 , 2022
    नई दिल्ली: सरकार ने ट्रेड इकाइयों, बैंकों को अन्य देशों के साथ रुपये में व्यापार करने की सुविधा देने के लिए ज्यादा अवसर तलाश करने को कहा है. इनमें मॉरीशिस, रूस और श्रीलंका भी शामिल हैं. इस खबर की जानकारी पीटीआई ने अपने स्रोतों के हवाले से दी है. भारतीय बैंकों ने इन तीन देशों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved