img-fluid

महाराष्ट्र MLC चुनाव में NDA के सभी उम्मीदवार जीते, MVA के खाते में 2 सीट

July 12, 2024

मुंबई: महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव (Maharashtra Legislative Council Election) में एनडीए (महायुति) के सभी 9 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की (All 9 candidates won) है जबकि यूबीटी से एक और कांग्रेस से एक प्रत्याशीत को जीत (One candidate from Congress wins) मिली है. बीजेपी के योगेश तिलेकर, पंकजा मुंडे, सदाभाऊ खोत, अमित गोरखे और परिणय फुके (Yogesh Tilekar, Pankaja Munde, Sadabhau Khot, Amit Gorkhe and Parinay Phuke) सभी पांच उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है.

शिंदे ग्रुप के कृपाल त्रिमाने, भावना गवली और अजीतदादा ग्रुप के राजेश विटेकर, शिवाजीराव गरजे ने भी जीत हासिल की है. इस चुनाव में कांग्रेस के कई विधायकों की ओर से क्रॉस वोटिंग की भी संभावना जताई जा रही है. महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अजित पवार गुट के दोनों उम्मीदवार को जीत मिली है. अजित पवार ने इस जीत को बड़ी जीत माना है. उन्होंने कहा हमने सोचा था कि हमारे 42 वोट थे, लेकिन हमें 5 वोट ज्यादा मिले हैं. अजित गुट के राजेश विटेकर 23 वोटों से और शिवाजीराव गरजे 24 वोटों से जीते हैं. लोकसभा में हार के बाद अजित गुट की यह पहली बड़ी जीत है.

जानकारी सामने आ रही है कि इस चुनाव में कांग्रेस के 5 वोट बंटे हैं. अजित पवार गुट के पास 42 वोट थे. लेकिन अजित पवार गुट को 47 वोट मिले हैं. इसलिए अजित पवार गुट कांग्रेस के 5 वोट तोड़ने में कामयाब हो गया है. इसको लेकर पिछले दो दिनों से चर्चा चल रही थी. इसके अलावा कांग्रेस विधायक कैलास गोरंट्याल ने भी इस संबंध में एक सांकेतिक बयान दिया. कैलास गोरंट्याल ने खुलेआम कहा था कि उनकी पार्टी के तीन-चार वोट बंट जाएंगे.

महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस की प्रज्ञा सातव ने जीत हासिल की है.चुनाव में उद्धव ठाकरे के वफादार मिलिंद नार्वेकर को भी जीत मिली है. नार्वेकर को 23 वोट मिले हैं. उन्हें जीतने के लिए एक वोट की जरूरत थी, जिसके बाद दूसरे राउंड में उन्होंने जीत हासिल कर ली है. मिलिंद नार्वेकर उद्धव ठाकरे के निजी सचिव हैं. शरद पवार की एनसीपी के साथ खड़े शेकाप के जयंत पाटिल को सिर्फ 12 वोट मिले हैं.

पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक संजय कुटे ने दावा किया है कि विधान परिषद चुनाव में शिवसेना ठाकरे समूह को 2 वोट और कांग्रेस को 6 वोट मिले हैं. वहीं, विधान परिषद चुनाव जीतने के बाद बीजेपी नेता पंकजा मुंडे की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. मैं खुशी महसूस कर रही हूं. मैं पार्टी के लिए और मजबूती से काम करूंगी. इस तरह से देखें तो विधानसभा परिषद चुनाव में एनडीए यानी महायुति को 9 सीटों पर जीत दर्ज हुई है जबकि इंडिया गठबंधन यानी महा विकास अघाड़ी के खाते में अभी तक मात्र 1 सीट आई है. दो सीट पर अभी भी पेंच फंसा हुआ है. कुछ ही देर में चुनाव के फाइनल रिजल्ट भी सामने आ जाएंगे.

Share:

इंदौर में सकारात्मक राजनीति का रोपण, अचानक कांग्रेस कार्यालय पहुंचे विजयवर्गीय, भार्गव और गौरव रणदिवे

Fri Jul 12 , 2024
इंदौर। लंबे समय बाद शहर में सकारात्मक राजनीति (Positive Politics) का रोपण। वृहद पौधारोपण अभियान (Massive tree planting campaign) ने दलगत राजनीति को पछाड़ा। इसकी शुरुआत कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव और नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे (Kailash Vijayvargiya, Mayor Pushyamitr Bhargava and City President Gaurav Randive) ने की। सभी नेता अचानक कांग्रेस कार्यालय यानी गांधी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved