img-fluid

कपड़ों पर लगा हर तरह का दाग हो जाएगा साफ, ये स्टैन रिमूवर पेन जब हो आपके पास..

July 14, 2022

नई दिल्ली। अक्सर हमारी पसंद के कपड़ों (Clothes) पर दाग लग जाते हैं, जिसे काफी मेहनत के बाद भी साफ करने में हमें बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, लेकन इतनी मेहनत के बाद भी हमारी पसंदीदा ड्रेस (Dress) पूरी तरह से साफ नहीं हो पाती है। मजबूरन हमें उसे लॉन्ड्री में देना पड़ता है, जिसके बाद हमारी पसंदीदा ड्रेस की क्वालिटी भी खराब हो जाती है, ऐसे में हम आज आपको जिस प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, इससे न केवल आप अपनी पसंदीदा ड्रेस को घर में ही दाग से छुटकारा दिलवा सकेंगे, बल्कि उसकी क्वालिटी भी खराब नहीं होगी। जी हां हम आपको बताने जा रहे है स्टैन रिमूवर पेन के बारे में इसके उपयोग से जिद्दी से जिद्दी दाग भी आसानी से निकल जाते हैं, साथ ही सा थ ये स्टैन रिमूवर पेन आपके कपड़े की क्वालिटी को भी किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाता है।


इसे आप आसानी से दाग वाली जगह पर थोड़ा पानी डालकर कपड़े को गिला कर लें, और सामान्य पेन की तरह इसे दाग वाली जगह पर चलाकर थोड़ी देर सुखने दे जिसके बाद आप इसे सामान्य कपड़ों की तरह धूलइ लें आप नतीजे देख आप चौंक जाएंगे कि देखते ही देखते आपकी पसंदीदा ड्रेस पर लगा  दाग एकदम साफ हो गया है। इस शानदार स्टैन रिमुवर पेन को आप अभी Amazon से खरीद सकते हैं।

Share:

  • महंगाई से राहत देने में मददगार बनेगा कच्चा तेल, 100 डॉलर से नीचे आई कीमत

    Thu Jul 14 , 2022
    नई दिल्ली। कच्चे तेल की कीमत (crude oil price) घटकर गुरुवार को कारोबार (business) के दौरान 99.75 डॉलर प्रति बैरल ($99.75 per barrel) पर आ गई। करीब एक माह में इसमें 20 डॉलर और पिछले चार माह में 30 डॉलर की कमी आई है। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट (price drop) का असर सीधे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved