बड़ी खबर व्‍यापार

साल के आखिर से शुरू होंगी सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स, मंत्रालय ने कहा- सामान्य होंगी उड़ान सेवाएं

नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के चलते पिछले काफी वक्त निलंबित नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें (Regular International Flights) फिर शुरू की जाएगी. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि भारत से नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें इस साल के अंत में फिर से शुरू की जाएगी. फिलहाल वंदे भारत मिशन के तहत फ्लाइट्स की आवाजाही जारी है. ऐसे में इस साल के अंत तक इंटरनेशनल फ्लाइट्स सर्विस नॉर्मल होने की उम्मीद है.

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव राजीव बंसल ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि रेगुलर इंटरनेशनल फ्लाइट्स जल्द शुरू हो सकती हैं. उम्मीद है कि ये इस साल के आखिर में फिर से शुरू की जाएं. कोरोना महामारी के बाद पिछले साल मार्च में भारत आने-जाने अंतरराष्ट्रीय उड़ानें सस्पेंड कर दी गई थीं. इस सस्पेंशन को इस साल 30 नवंबर तक बढ़ा दिया गया था.


ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्या कहा था?
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि सरकार अंतरराष्ट्रीय यात्रा संचालन फिर से नॉर्मल करना चाहती है और इसी के तहत आगे के प्रोसेस का मूल्यांकन भी किया जा रहा है.

विशेषज्ञों को अभी भी लगता है कि भारत के विमानन उद्योग की स्थिति अभी भी सही नहीं है क्योंकि पर्यटन को अभी तक अपने पूर्व-महामारी के स्तर को हासिल करना बाकी है. एयर विस्तारा ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि भारत से आने-जाने वाली निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लंबे समय तक स्थगित रहने से अधिकांश एयरलाइनों की वित्तीय संभावनाएं प्रभावित हो रही हैं.

विस्तारा के मनोनीत सीईओ विनोद कन्नन ने कहा, शेड्यूल्ड इंटरनेशनल ऑपरेशन का लंबे समय तक निलंबन निश्चित रूप से अधिकांश एयरलाइनों के वित्तीय स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहा है, जिससे दबाव (राजस्व पर) बढ़ रहा है.

28 देशों के साथ भारत का एयर बबल समझौता
फिलहाल भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन, यूएई, केन्या, भूटान और फ्रांस समेत करीब 28 देशों के साथ एयर-बबल समझौता किया है. एयर बबल समझौते के तहत दो देशों के बीच विशेष प्रतिबंधों के साथ उनकी एयरलाइंस की तरफ से स्पेशल इंटरनेशनल फ्लाइट चलाई जा सकती हैं.

Share:

Next Post

बच्‍चों के खानें में शामिल करें ये एक चीज, दिमाग तेज करने के साथ मिलेंगे जबरदस्‍त फायदें

Wed Nov 24 , 2021
आमतौर पर हम सब जानते हैं कि बादाम सेहत के लिए बेहद फायदेमदं होत है लेकिन यह बादाम बच्चों के सही विकास के लिए काफी जरूरी है। बादाम का ग्लाइसेमिक लोड (glycemic load) जीरो होता है। इससे बच्चे का पाचन तंत्र मजबूत होता है साथ ही ब्रेन डेवलपमेंट में भी मदद करता है। बादाम खाने […]