चित्रकूट। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय क्षेत्र एवं प्रांत प्रचारकों व पदाधिकारियों की बैठक इस बार तीर्थ नगरी चित्रकूट (Chitrakoot) में 9 जुलाई से राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख (National sage Nanaji Deshmukh) की कर्मभूमि ‘आरोग्यधाम’ में होने जा रही है। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए इस बैठक में प्रचारक आभाषी (ऑनलाइन) शामिल होंगे।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की यह बैठक 9 जुलाई से 12 जुलाई तक चित्रकूट में होगी। बैठक में प्रमुख रूप से सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवन उपस्थित रहेंगे। बैठक में सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले सहित सभी सह सरकार्यवाह भी शामिल होंगे। 9 जुलाई से दो दिन अखिल भारतीय टोली की बैठक होगी, फिर 11 और 12 को देशभर के प्रचारकों के साथ मुख्य बैठक होगी। जिसमें सभी प्रचारक ऑनलाइन शामिल होंगे।
उल्लेखनीय है कि यह बैठक हर साल जुलाई माह में आयोजित की जाती है। इसमें मार्च में हुई प्रतिनिधि सभा और संघ शिक्षा वर्ग की समीक्षा की जाएगी। इस बैठक में संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी शामिल होंगे।