img-fluid

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का अधिवेशन गुजरात के अहमदाबाद में 8 और 9 अप्रैल को होगा

  • March 25, 2025


    नई दिल्ली । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का अधिवेशन (All India Congress Committee Session) गुजरात के अहमदाबाद में 8 और 9 अप्रैल को (On 8 and 9 April in Ahmedabad Gujarat) होगा (Will be Held) ।


    इस अधिवेशन के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक मसौदा समिति का गठन किया है। इस समिति का संयोजक रणदीप सिंह सुरजेवाला को बनाया गया है, जबकि जयराम रमेश, तारिक अनवर, दीपा दासमुंशी, भूपेश बघेल, सचिन पायलट, रजनी पाटिल, पी.एल. पूनिया, बी.के. हरिप्रसाद, गौरव गोगोई, मनीष तिवारी, विजय वडेट्टीवार, मल्लू भट्टी विक्रमार्क, बेनी बेहनन और विक्रांत भूरिया इस समिति के अन्य सदस्य बनाए गए हैं।

    यह जानकारी कांग्रेस द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के आधार पर सामने आई है। यह समिति आगामी बैठक के लिए आवश्यक दस्तावेजों और प्रस्तावों को तैयार करने का कार्य करेगी। अहमदाबाद में होने वाली यह बैठक कांग्रेस के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि इसमें पार्टी के भविष्य की रणनीति और संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।

    यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब देश में राजनीतिक माहौल तेजी से बदल रहा है। कांग्रेस इस बैठक के जरिए अपनी स्थिति को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने की योजना बना रही है। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में संगठनात्मक मुद्दे, आगामी चुनावों की तैयारियां और जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा प्रमुख एजेंडा हो सकती है। इस बैठक में देशभर से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

    अधिवेशन सत्र की शुरुआत 5 अप्रैल को विस्तारित कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक से होगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दोनों बैठकों की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें कांग्रेस संसदीय दल के अध्यक्ष भाग लेंगे। इसमें सोनिया गांधी, विपक्ष के नेता (लोकसभा) राहुल गांधी, कांग्रेस शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय पदाधिकारी, वरिष्ठ पार्टी नेता शामिल होंगे।

    Share:

    जस्टिस यशवंत वर्मा के तबादले से नाराज इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने शुरू कर दी अनिश्चितकालीन हड़ताल

    Tue Mar 25 , 2025
    प्रयागराज । जस्टिस यशवंत वर्मा के तबादले से नाराज (Angry with the transfer of Justice Yashwant Verma) इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने (Allahabad High Court Bar Association) मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी (Started an indefinite Strike from Tuesday) । इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved