उज्जैन। ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाईज एसोसिएशन का स्थापना दिवस मध्य प्रदेश बैंक एंप्लाइज इकाई द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया। जानकारी देते हुए यू. एस. छाबड़ा ने बताया कि एआईबीईए की स्थापना 77 वर्ष पूर्व 20 अप्रैल 1946 को कलकत्ता में हुई थी। किसी भी संगठन द्वारा अपना 78 वां स्थापना दिवस मनाना अपने आप में महत्वपूर्ण है। बैंक कर्मचारियों का यही एक ऐसा संगठन है जिसका अपने संघर्षों एवं ढेर सारी उपलब्धियों का इतिहास है।
आज सभी बैंक कर्मियों ने प्रण लिया कि हम एआईबीईए के बैनर तले एकजुट रहकर यूएफबीयू एवं श्रमिक संगठनों की एकता को मजबूत करेंगे, बैंक कर्मचारियों के हितों को बढ़ावा देने के लिए सभी संघर्षों के लिए तैयार रहेंगे, सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकिंग की रक्षा करेंगे, ग्राहक सेवा को और बेहतर बनाकर बैंक के ग्राहकों को बेहतर, त्वरित एवं उत्तम ग्राहक सेवा प्रदान करेंगे, निजीकरण तथा अन्य कथित बैंकिंग सुधारों का विरोध करेंगे, मजदूर विरोधी श्रम सुधारों को रद्द कराने के लिए अन्य श्रमिक संगठनों के साथ मिलकर संघर्ष करेंगे। बैंक कर्मियों की लंबित मांगों के निराकरण के लिए संघर्ष करेंगे। आभार दिनेश रावल ने माना। इस मौके पर केशव पंड्या, रविंद्र जेठवा, मुकेश नीम, शुभम जोशी, डी. के. जैन, सुनील गुप्ता, प्रांजल मंडलिया, संतोष राव, रवि अकोदिया, रोहित श्रीवास्तव, अंकित वर्मा, आनंद श्रीवास्तव, सी. एम. घाटिया आदि मौजूद रहे।