img-fluid

नीलू पंजवानी के सारे अवैध कार्यों की जांच होगी

September 13, 2022

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) लगातार हर तरह के माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश अफसरों को देते रहे हैं। कलेक्टर मनीषसिंह ने जहां भूमाफियाओं पर नकेल कसी, वहीं राशन, मिलावट, ड्रग (Ration, adulteration, drug) से लेकर अन्य अवैध कार्यों में लिप्त रसूखदारों पर गाज गिराई। आज सुबह नगर निगम ने 22-23, ओल्ड पलासिया स्थित जिस बिल्डिंग पर बुलडोजर चलाए उसका निर्माण नीलू पंजवानी ने किया। कलेक्टर मनीषसिंह (Collector Manish Singh) का दो टूक कहना है कि पंजवानी की भी शहर के चर्चित भूमाफियाओं के साथ मिलीभगत सामने आई है। श्रीराम गृह निर्माण, हिना पैलेस में दीपक मद्दा के साथ सांठगांठ रही  तो दूसरी तरफ भांग के कारोबारी मंजूर बेग, जिसके खिलाफ पिछले दिनों कार्रवाई की गई, उससे भी लिप्तता मिली है।


पंजवानी का भी सुपारी, गुटखे का व्यवसाय है। वहीं मुनक्का का भी निर्माण किया जाता है। पिछले दिनों आबकारी विभाग ने अवैध मुनक्का बनाने वालों के खिलाफ भी कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई की। कलेक्टर सिंह के मुताबिक नीलू पंजवानी के सभी अवैध कार्यों की जांच कराई जा रही है। जमीनों के भी कई सौदे पिछले दिनों किए गए, जिनमें शहर के दागी और चर्चित नाम शामिल रहे हैं। इसी तरह आबकारी विभाग में जो शराब ठेकेदारों की मिलीभगत का मामला पिछले दिनों उजागर हुआ उसमें भी जिस अधिकारी को हटाया गया उसके साथ भी नीलू की संलिप्तता सामने आई। यह भी उल्लेखनीय है कि इंदौर में बड़े पैमाने पर गुटखे का भी अवैध कारोबार होता है। पिछले दिनों ही जीएसटी के छापे डाले गए थे। एबी रोड स्थित इंडस्ट्री हाउस के सामने की बिल्डिंग भी जाने-माने उद्योगपति बाहेती के बंगले को तोडक़र नीलू पंजवानी ने ही बनाई और पिछले दिनों निगम ने नोटिस थमाए तो अधिकारियों पर दबाव-प्रभाव बनाना शुरू कर दिया। कुछ राजनीतिक लोगों से भी फोन करवाए गए, लेकिन निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने सख्ती दिखाई और जिस तरह अन्य अवैध निर्माणों को सील करने और तोडऩे की कार्रवाई पिछले दिनों की गई उसी के चलते रसूखदार नीलू की बिल्डिंग पर भी आयुक्त ने बुलडोजर चलवाकर शहर में अवैध निर्माण करने वालों को यह संदेश दिया कि वे गड़बड़ी से बाज आएं और वैध निर्माण स्वीकृत नक्शे के आधार पर ही करें, ताकि खरीदारों से लेकर किराएदारों को भी नुकसान न उठाना पड़े। फिलहाल तो नीलू पंजवानी प्रशासन के रडार पर आ गया है।

Share:

कटनी में घायल युवक को एंबुलेंस नहीं मिली तो JCB से ले गए अस्पताल

Tue Sep 13 , 2022
कटनी। सूबे में एंबलेंस (ambulance) की कितनी अच्‍छी सेवा है यह तो आए दिन आ रहीं खबरों को देखकर ही अंदाजा लगाया सकता है। ऐसा ही मामला एक बार फिर कटनी जिले (Katni district) के विजयराघवगढ़ विधानसभा (Vijayraghavgarh Assembly) के बरही नगर में देखने को मिला है। वीडियो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved