– गृह मंत्री डॉ. मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में प्रस्ताव को दी गई मंजूरी
इंदौर। जिले में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अनूठी और अभिनव पहल हो रही है। इसके तहत जिले के डॉ. अम्बेडकर नगर महू विकासखण्ड (Dr. Ambedkar Nagar Mhow Development Block) के सभी 234 शासकीय विद्यालयों (234 government schools) के नाम वीर शहीदों और महापुरुषों (brave martyrs and great men) के नाम पर होंगे। इस संबंध में गृह मंत्री तथा इंदौर जिले के प्रभारी डॉ. नरोत्तम मिश्र (Dr. Narottam Mishra) की अध्यक्षता में बुधवार को यहां सम्पन्न हुई शासकीय भवन/सार्वजनिक स्थल/ परियोजनाओं के नामकरण हेतु गठित समिति की बैठक में तैयार प्रस्ताव को मंजूर किया गया।
ज्ञात रहे कि यह प्रस्ताव पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर की पहल पर तैयार किया गया है। इस प्रस्ताव के तहत सभी 234 शासकीय विद्यालयों का नामकरण जहां एक ओर वीर शहीदों और महापुरूषों के नाम पर होगा। साथ ही उनकी जीवन गाथा भी स्कूलों में उनके चित्रों के साथ अंकित की जायेगी। इससे आजादी के संघर्ष में योगदान देने वाले शहीदों और महापुरूषों की जानकारी मिलेगी कि उन्होंने किन कठिनाईयों और संघर्ष के साथ स्वतंत्रता दिलवायी।
बैठक में उक्त प्रस्ताव के साथ ही विधानसभा क्षेत्र डॉ. अम्बेडकर नगर महू में आने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरिफाटक स्थित फुटबाल स्टेडियम का नामकरण ओलम्पियन स्वर्गीय किशन दादा के नाम पर करने तथा इंदौर के शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय का नामकरण डॉ. बी.आर. अम्बेडकर विधि महाविद्यालय करने के प्रस्ताव को भी मंजूर किया गया।
बैठक में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक आकाश विजयवर्गीय तथा महेंद्र हार्डिया, पूर्व विधायक राजेश सोनकर तथा सुदर्शन गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष रीना मालवीय, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनीष कपूरिया और राजेश हिंगणकर, गौरव रणदिवे सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved