मेडिकल डिवाइस पार्क मेंआ रहे हैं लगातार निवेशक पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा का भी विस्तार
इंदौर। आज नगर निगम (Municipal council) को भी कई नए कचरा वाहन और 5 रुपए में सस्ता भोजन उपलब्ध करवाने वाले चार चलित रसोई घर वाहन मिले, तो दूसरी तरफ प्रदेश सरकार ने भी निर्णय लिया कि सभी जिला अस्पतालों (district hospitals) को नि:शुल्क शव वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं उज्जैन में जो मेडिकल डिवाइस पार्क (Medical Device Park) तैयार किया जा रहा है वहां पर लगातार निवेशकों द्वारा प्रस्ताव सौंपे जा रहे हैं।
एमपीआईडीसी के कार्यकारी निदेशक राजेश राठौर के मुताबिक अभी 5 और कम्पनियों ने 176 करोड़ रुपए का निवेश मेडिकल डिवाइस पार्क में करना तय किया है, जिसमें 100 करोड़ रुपए की लागत से केंसर ट्रीटमेंट डिवाइस तैयार करने का प्रोजेक्ट भी शामिल है, तो वहीं ब्लड कलेक्शन सिस्टम से संबंधित एक प्रोजेक्ट 62 करोड़ रुपए का भी प्राप्त हुआ है। वहीं अन्य सर्जिकल और अन्य मेडिकल उपकरण बनाने वाली कम्पनियां भी लगातार आ रही है। दूसरी तरफ कल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में भी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिसमें किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदे जाने वाले गेहूं पर 125 करोड़ रुपए प्रति क्विंटल का बोनस देने की मंजूरी भी हुई, जिस पर सरकार को 3850 करोड़ रुपए खर्च करना पड़ेंगे। 4 नए मेडिकल कॉलेजों की मंजूरी के साथ ही 1200 करोड़ की स्वीकृति भी दीगई। वहीं यह भी तय किया गया कि सभी जिला चिकित्सालयों और सरकारी मेडिकल कॉलेजों को नि:शुल्क शव वाहनों की मंजूरी दी जाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved