इंदौर। शहर को इस साल चार प्रमुख और व्यस्त चौराहों पर फ्लायओवरों की सौगात मिल जाएगी, क्योंकि इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा बनवाए जा रहे इन फ्लायओवरों का काम रात-दिन तेज गति से चल रहा है। हालांकि भंवरकुआ चौराहा पर मंदिर की बाधा अभी कायम है। वहीं लवकुश चौराहा पर भी डबल डेकर का काम शुरू करवा दिया है, तो दूसरी तरफ लोक निर्माण विभाग ने बीआरटीएस कॉरिडोर पर भी सालों से लम्बित एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण की तैयारी पूरी कर ली है। पिछले दिनों ही इसे हरी झंडी मिली है।
खजराना फ्लायओवर की एक लेन तो अगले दो माह में ही शुरू होने की उम्मीद है। इन फ्लायओवरों के निर्माण में जहां आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है, वहीं नीचे कोई पिलर ना रहे इसलिए विशालकाय स्टील की गर्डर भी डाली जा रही है। खजराना चौराहा पर जो सिक्स लेन का फ्लायओवर बन रहा है उसकी एक भुजा मई अंत तक शुरू कर दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है, क्योंकि यह चौराहा भी अति व्यस्त हो गया है, जहां सुबह से रात तक वाहनों की काफी आवाजाही रहती है। हालांकि अभी फ्लायओवर निर्माण के चलते नागरिकों को परेशानी भी उठाना पड़ रही है। मगर जिस तरह बंगाली और पिपल्याहान फ्लायओवर बनने के बाद रिंग रोड का यातायात उस क्षेत्र में सुगम हो गया, उसी तरह खजराना का भी फ्लायओवर बनने के बाद आसान हो जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved